Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सैन्य ताकत के लिहाज से दुनिया के 10 ताकतवर देशों में किस स्थान पर है भारत? देखें पूरी लिस्ट

सैन्य ताकत के लिहाज से दुनिया के 10 ताकतवर देशों में किस स्थान पर है भारत? देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: ग्लोबल फायर पावर एक रेटिंग एजेंसी है. यह एजेंसी दुनिया के देशों की सैन्य ताकत की तुलना तथ्यों के आधार पर करती है. आज इस एजेंसी ने दुनिया के 145 देशों की लिस्ट जारी की है. जिसमें उसने सैन्य लिहाज से मजबूत देशों की तुलना एक दूसरे से की है. इस एजेंसी ने […]

Advertisement
(most powerful countries in the world in terms of military strength)
  • March 20, 2024 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: ग्लोबल फायर पावर एक रेटिंग एजेंसी है. यह एजेंसी दुनिया के देशों की सैन्य ताकत की तुलना तथ्यों के आधार पर करती है. आज इस एजेंसी ने दुनिया के 145 देशों की लिस्ट जारी की है. जिसमें उसने सैन्य लिहाज से मजबूत देशों की तुलना एक दूसरे से की है. इस एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में भारत को चौथा स्थान दिया. वहीं, भारत का पड़ोसी देश चीन पहले की तरह इस बार भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है.

किस आधार पर की गई है तुलना

इस एजेंसी ने बताया कि मिलिट्री पावर रिपोर्ट 2024 तैयार करते वक्त उसने देशों का एरिया, भौगोलिक स्थिति, देशों के तकनीक समेत और बहुत से विषयों को ध्यान रखते हुए यह रिपोर्ट तैयार की है. वर्तमान में किसी भी देश का पॉवर इंडेक्स 0.0000 नहीं है. एक आदर्श पॉवर इंडेक्स 0.0000 होता है. इसके मुताबिक अमेरिका की पॉवर इंडेक्स सबसे कम 0.0699 है, जिससे साफ हो जाता है कि दुनिया में आज भी अमेरिका का जलवा कायम है. इस फार्मूले के मुताबिक जिसकी संख्या कम होगी वह उतना ही पॉवरफुल देश माना जाएगा.

दुनिया के सैन्य रूप से मजबूत 10 देश

ग्लोबल फायर पावर के अनुसार रूस का इंडेक्स 0.0702, चीन का 0.0706 और भारत का पॉवर इंडेक्स 0.1023 है. इसके आधार पर भारत, अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, जापान, तुर्किए, पाकिस्तान और इटली भी दुनिया की टॉप 10 सैन्य शक्तियों में शामिल हैं. फ्रांस नीचे खिसककर 11वें स्थान पर चला गया है. वहीं दक्षिण कोरिया, जापान और तुर्किए की सैन्य शक्तियों में इजाफा हुआ है, जबकि पाकिस्तान की सैन्य शक्ति कमजोर हुई है.

भारत का पड़ोसी पाकिस्तान 9वें स्थान पर

ग्लोबल फायर पावर द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट में हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान 9वें स्थान पर है. भारत दुनिया की शीर्ष 5 सैन्य शक्तियों में चौथे स्थान पर बना हुआ है. इस लिस्ट में तानाशाह किम जोंग का देश नॉर्थ कोरिया 36वें स्थान पर है, वहीं फिलीस्तीन से युद्ध लड़ रहा देश इजरायल 17वें स्थान पर है.

Advertisement