नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल हो रहा है. मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इलाहबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी अलकादिर ट्रस्ट केस’ में हुई है. ऐसे में आपके लिए भी इस पूरे घटनाक्रम को और बारीकी से समझने के लिए अल-कादिर ट्रस्ट मामले को जानना होगा.
दरअसल ये पूरा मामला एक विश्वविद्यालय से जुड़ा है. अल कादिर ट्रस्ट केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने देश का प्रधानमंत्री रहते हुए गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया करवाई थी. जिसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने खुद किया था. पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए थे कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने मलिक को धमकाकर अरबों की जमीन अपने नाम करा ली थी. इस मामले में रियाज और उनकी बेटी का एक ऑडियो भी सामने आया था. इस ऑडियो में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की आवाज़ सुनाई दे रही थी. ऑडियो में इमरान खान की बीवी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सुनाई दे रही थी.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पाक रेंजर्स ने भारी सुरक्षा बल के बीच इमरान खान को गर्दन और कॉलर से पकड़कर गाड़ी में बैठाया. वीडियो में इमरान खान के आस पास भारी भीड़ दिखाई दे रही है. पाक रेंजर्स की इस भीड़ के बीच इमरान खान को देखा जा सकता है जिन्हें धकेलते हुए गाड़ी में बैठाया गया है. गिरफ्तारी की तस्वीरों से इस समय पाकिस्तान का माहौल और भी गरमाया हुआ है. बता दें, इमरान खान के वकील फैसल चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं पुलिस ने अब इमरान खान को NAB को सौंप दिया है.
बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी ‘अलकादिर ट्रस्ट केस’ में हुई है. पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भी बेहद नाराज़ नज़र आ रहे हैं. इस दौरान कोर्ट रूम के बाहर भी इमरान खान के समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। खबर सामने आ रही है कि इमरान खान के समर्थकों और उनके वकील के साथ भी मारपीट की गई है वहीं PTI ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन का ऐलान किया है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…