Inkhabar logo
Google News
जेलेंस्की को ये क्या समझा आए PM मोदी! बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने लगा यूक्रेन

जेलेंस्की को ये क्या समझा आए PM मोदी! बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने लगा यूक्रेन

नई दिल्ली: रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन ने अपनी पहली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल टेस्ट किया है. बता दें कि यूक्रेन के इस दावे ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. पीएम मोदी के कीव दौरे के कुछ दिनों बाद ही यूक्रेन के बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने से लोगों की बीच नई चर्चा शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने जेलेंस्की को ऐसा क्या समझा दिया कि यूक्रेन अब बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने लगा है.

पुतिन ने PM को मिलाया फोन

बता दें कि पिछले ढाई सालों से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध ने यूरोप समेत पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. दुनियाभर के तमाम शांति प्रिय देश चाहते हैं कि अब यह युद्ध समाप्त हो जाए. हालांकि, रूस और यूक्रेन के नेतृत्व अभी युद्ध विराम करेगा इसकी संभावना नहीं दिख रही है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों यूक्रेन के दौरे पर गए. वहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. इस बीच यूक्रेन से लौटते ही पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया है.

दोनों नेताओं ने क्या बात की?

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से हुई बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने लिखा, आज राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. रूस-यूक्रेन संघर्ष और यूक्रेन की हालिया यात्रा पर मेरी अंतर्दृष्टि पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.

यह भी पढ़ें-

टूट रही दोस्ती! पीएम मोदी यूक्रेन गए तो पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ाने लगे पुतिन

Tags

inkhabarPM modirussia and ukraine warrussian president putinVolodymyr Zelensky
विज्ञापन