नई दिल्ली: भारत में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक के लिए भारत ने आमंत्रित किया है. शंघाई सहयोग संगठन में 8 पूर्ण सदस्य है. जिनमें इसके 6 संस्थापक सदस्य चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और रूस शामिल है. भारत और पाकिस्तान 2017 में पूर्ण सदस्य के […]
नई दिल्ली: भारत में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक के लिए भारत ने आमंत्रित किया है. शंघाई सहयोग संगठन में 8 पूर्ण सदस्य है. जिनमें इसके 6 संस्थापक सदस्य चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और रूस शामिल है.
भारत और पाकिस्तान 2017 में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल हुए है. एससीओ की बैठक मई में गोवा होने की संभावना है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री को न्योता इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की ओर से दिया गया है. भारत के आमंत्रण के बाद विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है की भारत और पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन का सदस्य है. भारत इस साल एससीओ परिषद की अध्यक्षता कर रहा है.
शंघाई सहयोग संगठन में 8 देश है. भारत इस समय एससीओ का वर्तमान अध्यक्ष है. भारत ने निमंत्रण रेगुलर रूटीन के तहत भेजा गया था ये पाकिस्तान को तय करना है कि निमंत्रण स्वीकार करता है कि नहीं. इससे पहले 2011 में हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया था. 2011 के बाद पाकिस्तान का कोई भी विदेश मंत्री ने भारत का दौरा नहीं किया है.
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि जब से मौजूदा सरकार सत्ता में आई है तभी से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बैकचैनल कूटनीति नहीं चल रही है. हिना रब्बानी खार का ये बयान तब आया जब भारत ने पाकिस्तान को न्योता भेज दिया है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत करने की पेशकश की थी. शहबाज शरीफ मे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि हमको शांति से रहना है और भारत के साथ बढ़िया संबंध स्थापित करना है. जब बीजेपी की सरकार 2014 में सत्ता आई थी तो पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे. उसक कुछ समय बाद 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया था. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भारत का संक्षिप्त दौरा किया था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार