नई दिल्ली। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जारी हमलों पर भारत ने पिछले दिनों कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में सख्त लहजे में कहा था कि बांग्लादेश को हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके बाद बांग्लादेश ने हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बांग्लादेश की जांच एजेंसियों ने हिंदू मंदिरों और घरों पर हुए हमले के आरोप में 4 कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सुनामगंज जिले में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया था। उन्होंने कई मंदिरों और हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा हिंदुओं की दुकानों में भी तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 170 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस बीच अब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार हिंदुओं पर हुए हमलों को नकार रही थी। बांग्लादेशी सरकार ने पहले कहा कि हिंदुओं पर हमले की खबरें भारतीय मीडिया बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं। हिंदुओं पर हमले की ज्यादातर खबरें सिर्फ कोरी अफवाह है। हालांकि अब भारत की ओर से दबाव बढ़ने के बाद बांग्लादेश की सरकार ने कट्टरपंथियों पर एक्शन लिया है।
बता दें कि भारत में मांग उठ रही है कि सरकार बांग्लादेश में सेना भेजकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश मामले में सीधा दखल देने की अपील की थी। ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हमारे परिवार के लोग रहते हैं, वहां पर हमारे करीबी लोगों की संपत्तियां हैं।
जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा के शवक के लिए अमेरिक से ये खास…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा…
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…
आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी…
मालूम हो कि 12 साल पहले प्रयागराज में हुए कुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ…