Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रूस को लेकर ऐसा क्या बोल गए जयशंकर, पश्चिमी देशों में मच गया हड़कंप, अमेरिका ने फुलाया मुंह

रूस को लेकर ऐसा क्या बोल गए जयशंकर, पश्चिमी देशों में मच गया हड़कंप, अमेरिका ने फुलाया मुंह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कज़ान जाने वाले हैं। मोदी के रूस जाने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिमी देशों को रूस और भारत की दोस्ती को लेकर संदेश भी दे दिया है। विदेश मंत्री ने इस दौरान रूस की जमकर तारीफ […]

Advertisement
Jaishankar
  • October 22, 2024 7:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कज़ान जाने वाले हैं। मोदी के रूस जाने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिमी देशों को रूस और भारत की दोस्ती को लेकर संदेश भी दे दिया है। विदेश मंत्री ने इस दौरान रूस की जमकर तारीफ की।

रूस भारत का सबसे अच्छा मित्र

एक टीवी चैनल के इवेंट में विदेश मंत्री ने कहा कि रूस ने कभी भी भारत के हितों पर नकरात्मक प्रभाव डालने की कोशिश नहीं की है। बहुत कम ऐसे देश हैं, जिनके बारे में आप ऐसा कह सकते हैं। जयशंकर का पीएम मोदी के रूस दौरे से पहले ऐसा कहना कई मायनों में अहम है। कनाडा को लेकर जिस तरह से अमेरिका भारत पर दबाव बना रहा है, ऐसे में है जयशंकर का यह बयान अमेरिका के लिए भी एक संदेश है।

रूस का रुख एशिया की तरफ

विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि रूस का पश्चिम के साथ संबंध स्पष्ट रूप से खराब हो चुके हैं। ऐसे में रूस एशिया की तरफ अधिक मुड़ रहा है। हमें एक एशियाई देश के तौर पर, राष्ट्रीय हित का ध्यान रखते हुए हमारे लिए जो अच्छा है, उसे अपनाना नहीं चाहिए?

 

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, जाने किसे कहां से मिला टिकट

Advertisement