• होम
  • दुनिया
  • पुतिन के घर में ये क्या कर रहे जिनपिंग-मोदी? रूस से आई तस्वीर देखकर रात भर बौखलाते रहे बाइडेन

पुतिन के घर में ये क्या कर रहे जिनपिंग-मोदी? रूस से आई तस्वीर देखकर रात भर बौखलाते रहे बाइडेन

नई दिल्ली। रूस के कजान में आज महामीटिंग होने जा रही है। इस ऐतिहासिक मीटिंग पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। एशिया के दो बड़े देशों के राष्ट्र प्रमुख 5 साल बाद टेबल पर आमने सामने बैठकर बात करेंगे। दरअसल आज पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच […]

Jinping-Modi
inkhbar News
  • October 23, 2024 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। रूस के कजान में आज महामीटिंग होने जा रही है। इस ऐतिहासिक मीटिंग पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। एशिया के दो बड़े देशों के राष्ट्र प्रमुख 5 साल बाद टेबल पर आमने सामने बैठकर बात करेंगे। दरअसल आज पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इससे पहले मंगलवार को पुतिन ने ब्रिक्स सदस्यों को डिनर पर बुलाया। जहां उनके एक तरफ पीएम मोदी और एक ओर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग बैठे थे।

मोदी का है जलवा

राष्ट्रपति पुतिन ने ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों को रात्रिभोज कराया। यूक्रेन से जारी जंग के बीच पीएम मोदी-पुतिन और जिनपिंग की यह तस्वीर अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए जले पर नमक की तरह काम कर रहा। डिनर टेबल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान सभी एक दूसरे से हंसते-मुस्कुराते हुए बात करते नजर आ रहे। डिनर टेबल पर पीएम मोदी आकर्षण का केंद्र बने रहे। लाल रंग का मफलर उनके ऊपर खूब जंच रहा था। मोदी-पुतिन और जिनपिंग को देखकर अमेरिका पूरी तरह से जल भून चुका होगा।

फाइव आइज को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

कनाडा पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से भारत पर लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहा है, इसमें अमेरिका सहित कई फाइव आइज देश अपना रंग दिखा रहे हैं। वो कनाडा के पक्ष में खड़े हो गए हैं। मोदी और जिनपिंग की आज होने वाली मीटिंग को उन फाइव आइज के खिलाफ जवाब माना जा रहा। मालूम हो कि भारत और चीन के बीच अगर रिश्ते सुधरते हैं तो ऐसे में हमारी निर्भरता पश्चिमी देशों पर कम हो जाएगी।

 

हिंदू धर्म पर मर मिटी ऑस्कर विजेता यह हीरोइन, बोलीं- अगले जन्म में शांति के लिए गीता-वेद जरूरी

 

अमेरिका आज सिर धुनेगा, रूस में एक टेबल पर होंगे एशिया के दो ताकतवर नेता!