September 8, 2024
  • होम
  • मोदी-पुतिन की यारी से जलते हैं पश्चिमी देश, प्रधानमंत्री के रूस दौरे को लेकर क्रेमलिन का दावा

मोदी-पुतिन की यारी से जलते हैं पश्चिमी देश, प्रधानमंत्री के रूस दौरे को लेकर क्रेमलिन का दावा

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : July 8, 2024, 7:29 am IST

PM Modi Russia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-10 जुलाई तक विदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो रूस भी जायेंगे। पीएम मोदी के मॉस्को यात्रा को लेकर रूस बहुत उत्सुक है। यह इस यात्रा को रूस और भारत के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण मानता है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को पश्चिमी देश ईर्ष्या की नजर से देख रहे हैं।

दो दिन मॉस्को में रहेंगे पीएम मोदी

पुतिन के आधिकारिक आवास व कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने शनिवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के इस दौरे को पश्चिमी देश ‘ईर्ष्या’ से देख रहे हैं। बता दें कि व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 8 और 9 जुलाई को मॉस्को में रहेंगे।

ईर्ष्यालु हैं पश्चिमी देश

क्रेमलिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने रूस के सरकारी टेलीविजन ‘वीजीटीआरके’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मॉस्को में दोनों नेता अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त अनौपचारिक वार्ता भी करेंगे। पेस्कोव ने इस दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि पश्चिमी देश ईर्ष्यालु हैं। वो इस यात्रा पर करीबी नजर रखे हुए हैं क्योंकि वो भी इसको महत्व देते हैं।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन