September 19, 2024
  • होम
  • हम दखल नहीं देंगे…पाकिस्तान में टारगेट किलिंग में भारत की भूमिका पर अमेरिका

हम दखल नहीं देंगे…पाकिस्तान में टारगेट किलिंग में भारत की भूमिका पर अमेरिका

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 9, 2024, 10:11 am IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों के मारे जाने की खबर से पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी में हड़कंप मचा हुआ है। इस्लामाबाद ने इसके पीछे भारत का हाथ बताया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ यहां पर टारगेट किलिंग करवा रही है। इन आरोपों पर ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने स्टोरी की थी। अब इस मामले में अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिका नहीं देगा दखल

भारत पर पाकिस्तान द्वारा टारगेट किलिंग के आरोपों पर जब मीडिया से अमेरिका का पक्ष जानने की कोशिश की तो विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम इस मुद्दे पर मीडिया रिपोर्टों पर नजर रख रहे हैं। इन आरोपों पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। निश्चित रूप से, हम इस स्थिति के बीच में नहीं आने वाले हैं। हम दोनों पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वो तनाव से बचे और बातचीत के माध्यम से समाधान निकाले।

खौफ में पाकिस्तानी आतंकी

बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत पर आरोप लगाया था कि सियालकोट में शाहिद लतीफ़ और रावलकोट में मोहम्मद रियाज़ की हत्या भारतीय एजेंट्स ने की थी। मौलाना मसूद अजहर का करीबी और पठानकोट एयर बेस हमले के मास्टरमाइंड शहीद लतीफ की अज्ञात हमलावरों ने 11 अक्टूबर 2023 को हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पाकिस्तान में आतंकी अंडरग्राउंड हो गए हैं।

 

Also Read: India-Maldives: हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन का चमचा मालदीव, तिरंगे का किया अपमान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन