नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बड़ी धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम पर किसी समझौते पर नहीं पहुंचता है तो फिर अमेरिका उस पर बमबारी कर सकता है। इसके साथ ही ट्रंप ने धमकी दी है कि ईरान पर सेकेंडरी टैरिफ लगाया जाएगा।

ट्रंप की इस धमकी पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप ने ईरान को धमकी दी, कहा- समझौता करे वरना बमबारी होगी.

A. क्या ट्रंप हमला करेंगे- 39%
B. क्या सिर्फ धमकी है- 54%
C. कह नहीं सकते- 7%

ट्रंप की धमकी पर ईरान ने भी मिसाइलें तैनात कर दी हैं, आपकी राय?

A. ईरान, अमेरिका से नहीं डरता- 29%
B. ईरान भी युद्ध के लिए तैयार- 62%
C. कह नहीं सकते- 9%

ईरान को धमकी देकर क्या ट्रंप मुस्लिम देशों को दबाव में लाना चाहते हैं?

A. हां- 70%
B. नहीं- 27%
C. कह नहीं सकते- 3%

क्या ईरान को ट्रंप की धमकी भड़काने वाली है?

A. हां- 63%
B. नहीं- 32%
C. कह नहीं सकते- 5%

यह भी पढ़ें-

भूकंप से तबाह म्यांमार के लिए देवदूत बने ट्रंप, कर दिया इतनी बड़ी मदद का ऐलान