नई दिल्लीः हमास चीफ की मौत के पांच महीने बाद इजरायल ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उसने इस्माइल हनीयेह की हत्या की है। इसके साथ ही उसने यमन में हूथी विद्रोहियों के नेतृत्व को नष्ट करने की चेतावनी भी दी है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ के हवाले से कहा कि हम हूथियों पर कड़ा प्रहार करेंगे। हम उनके नेतृत्व को नष्ट कर देंगे – जैसा हमने तेहरान, गाजा और लेबनान में हनीयेह, सिनवार और नसरल्लाह के साथ किया, हम होदेदा और सना में भी ऐसा ही करेंगे।
इजरायल के खिलाफ उठने वाला हाथ काट देंगे
इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने अपने बयान में आगे कहा, “जो कोई भी इजराइल के खिलाफ हाथ उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा।”
इस साल 31 जुलाई को हनीयेह की हत्या के करीब 5 महीने बाद इजरायल ने हनीयेह की मौत की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने कभी भी पूर्व हमास प्रमुख की हत्या की बात स्वीकार नहीं की थी। लेकिन हमास और ईरान लगातार इजराइल पर आरोप लगा रहे थे।
कैसे हुई इस्माइल हनीयेह की हत्या?
31 जुलाई को तेहरान के एक गेस्ट हाउस में हुए विस्फोट में हनीयेह की मौत हो गई थी। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया था कि हनीयेह की हत्या उनके आवास के बाहर से दागे गए “कम दूरी के प्रोजेक्टाइल” का उपयोग करके की गई थी। तेहरान ने अमेरिका पर इजरायली ऑपरेशन का समर्थन करने का भी आरोप लगाया। हनीयेह की हत्या ने क्षेत्र में ईरान और इजरायल के बीच एक युद्ध की आशंकाओं को बढ़ा दिया था। धमकियों के बाद, अमेरिका को अतिरिक्त लड़ाकू जेट और नौसैनिक युद्धपोत तैनात करने पड़े।
ये भी पढ़ेंः- चीन के साथ मिलकर षड़यंत्र रच रहा पाकिस्तान, शहबाज चीन से खरीदेंगे 40 J-35 लड़ाकू विमान
दिल्ली में आज फिर होगी बारिश, विदेश मंत्री एस जयशंकर का अमेरिका दौरा