नई दिल्ली, Ukraine-Russia Conflict रूस और यूक्रेन के बीच खेला जा रहा युद्ध न केवल मैदानी या सरहदों वाला है बल्कि ये युद्ध साइबर भी है. यानि सबकुछ ऑनलाइन करना. रूस-यूक्रेन के इस युद्ध में अब यूक्रेन अपनी साइबर आर्मी तैयार करना शुरू कर रहा है.
यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मिनिस्टर मिखाइलो फेडोरोव (Mykhailo Fedorov) अपने सोशल मीडिया से डिजिटल इस युद्ध को लड़ने का ऐलान कर दिया है. पिछले दिनों उन्होंने ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट के ज़रिये इसकी जानकारी देते हुए लिखा, हम यूक्रेन की डिजिटल आर्मी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हमें टैलेंट की ज़रुरत है. इस आर्मी में भर्ती होने वाले सभी जवानों को काम टेलीग्राम से दिए जाएंगे. इसमें हर किसी के लिए काम होंगे हम लगातार रूस के खिलाफ काम करते रहेंगे.
गिजमोडो की रिपोर्ट्स की मानें तो साइबर सेना का सबसे पहला काम होता है डिनायल ऑफ सर्विस (DDOS) को लागू करना इससे रूस के 31 टार्गेट्स को बर्बाद किया जा सकेगा. इनमें सरकारी संस्थान, सरकारी बैंक और भी कई सरे सरकारी संस्थान शामिल है. जिन्हें इस सम्बन्ध में काम जानकारी होगी वो यूट्यूब पर काम करेंगे. इस दौरान वह युद्ध को लेकर गलत सूचनाओं को फ़ैलाने वाले वीडियोज़ को हटाने का प्रयत्न करेंगे.
बताते चलें कि अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं हैं कि रूस पर हुआ साइबर हमला यूक्रेन के ही साइबर सेल ने करवाया था या नहीं. बता दें की पिछले दिनों Annonymous नाम के एक हैकर ने रूस के साइबर सेल को हैक कर उनकी हालत ख़राब कर दी थी. इस दौरान रूस में कई मीडिया संस्थानों में युद्ध के खिलाफ खबरें डिस्पले होने लगी थी.
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…