नई दिल्ली। लेबनान में हो रहे एक के बाद एक धमाके से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया हुआ है। पेजर, वॉकी टॉकी, मोबाइल, लैपटॉप जैसे सिस्टम में हुए ब्लास्ट में अब तक 32 की मौत हो चुकी है। 3500 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 200 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही। […]
नई दिल्ली। लेबनान में हो रहे एक के बाद एक धमाके से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया हुआ है। पेजर, वॉकी टॉकी, मोबाइल, लैपटॉप जैसे सिस्टम में हुए ब्लास्ट में अब तक 32 की मौत हो चुकी है। 3500 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 200 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही। लगातार हमले से बौखलाए हिजबुल्लाह ने अब इजरायल को ख़त्म करने की कसम खाई है। इधर इजरायल ने कबूल कर लिया है कि ये हमला उसी ने किया है।
इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि युद्ध उत्तर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। उत्तरी इज़रायल में रमत-डेविड एयर फ़ोर्स बेस के दौरे पर गए गैलेंट ने कहा कि आईडीएफ, शिन बेट और मोसाद ने मिलकर बेहतरीन काम किया है। इसका नतीजा असरदार निकला है। पहली बार किसी इज़रायली मंत्री ने यह स्वीकार किया है कि मंगलवार को हुए खतरनाक ऑपरेशन के पीछे इज़रायल के सुरक्षाबलों का हाथ था।
हिजबुल्लाह ने कहा है कि वो इजरायल से इस हमले का बदला लेगा। उसको अलग तरीके से सजा दी जाएगी। बता दें कि हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह गुरुवार यानी आज अपने लोगों को संबोधित करेंगे। नसरल्लाह आज शाम साढ़े 7 बजे अपने लोगों को संबोधित करेंगे। हिजबुल्लाह पर हुए अटैक को लेकर मुस्लिम देशों में खलबली मच गई है।
बता दें कि युद्धग्रस्त लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके बातचीत के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। इजरायल और हमास युद्ध की वजह से जारी तनाव के बीच लेबनान पर हो रहे इन तकनीकी हमलों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। हिजबुल्लाह से साफ तौर पर इसके पीछे इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।
ताबड़तोड़ हमले से बिलबिलाया हिजबुल्लाह देगा अब ऐसा जवाब, हिल जाएगा पूरा इजरायल
हिजबुल्लाह कमांडर के जनाजे में पहुंची भीड़, तभी ब्लास्ट हुआ वॉकी-टॉकी, रौंगटे खड़ा देगा वीडियो