नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की तख्ता पलट के बाद राजनीतिक अस्थिरता देखने को मिल रही। जिस तरह से वहां कट्टरपंथियों ने उत्पात मचाया, उसका असर सबसे ज्यादा हिंदुओ पर देखने को मिला। बड़ी संख्या में हिन्दुओं के घर-दुकान लूट लिए गए। कई जगह मंदिरों में आग लगा दिए गए। मूर्तियों को तोड़ा […]
नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की तख्ता पलट के बाद राजनीतिक अस्थिरता देखने को मिल रही। जिस तरह से वहां कट्टरपंथियों ने उत्पात मचाया, उसका असर सबसे ज्यादा हिंदुओ पर देखने को मिला। बड़ी संख्या में हिन्दुओं के घर-दुकान लूट लिए गए। कई जगह मंदिरों में आग लगा दिए गए। मूर्तियों को तोड़ा गया। अब बांग्लादेशी हिन्दुओं ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कल यानी 13 सितंबर को चट्टाग्राम में सरकार के खिलाफ हिन्दुओं ने रैली निकाली। ISKCON के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु ने इस दौरान ऐतिहासिक भाषण दिया। कृष्ण दास प्रभु के भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम हिंदू हैं। हम ऋषियों के उत्तराधिकारी हैं। हम आर्यपुत्र हैं। हम मरते दम तक लड़ेंगे। हिंदुओं तुम सब एकजुट हो जाओ। खतरों से सावधान रहो। आपको लोग उकसाने की कोशिश करेंगे लेकिन उनके झांसे में न आएं।
सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर लोग आक्रोशित हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं हमें लगता है कि भारत सरकार को बांग्लादेशी हिंदुओं का सहयोग करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है कि हमें इसी तरह की एकता बांग्लादेशी हिन्दुओं के अंदर चाहिए।
पुतिन के एक फैसले से औकात पर आया बांग्लादेश, डोभाल ने फेंका ऐसा अस्त्र कांप गए मोहम्मद यूनुस!