Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: नवाज शरीफ की उत्तराधिकारी हो सकती हैं मरियम, पूर्व पीएम ने कहा मिट्टी की बेटी

Pakistan: नवाज शरीफ की उत्तराधिकारी हो सकती हैं मरियम, पूर्व पीएम ने कहा मिट्टी की बेटी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन में पिछले 4 साल से आत्म-निर्वासन जीवन जी रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाज बीते शनिवार को विशेष विमान से दुबई के रास्ते स्वदेश लौट आए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर वो अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए […]

Advertisement
pakistan
  • October 23, 2023 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन में पिछले 4 साल से आत्म-निर्वासन जीवन जी रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाज बीते शनिवार को विशेष विमान से दुबई के रास्ते स्वदेश लौट आए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर वो अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. हालांकि ब्रिटेन से पाकिस्तान वापस लौटने के बाद नवाज ने बीते शनिवार को मीनार-ए-पाकिस्तान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के दौरान अपनी बेटी मरियम नवाज को अपना उत्तराधिकारी बनाने का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के मिट्टी का बेटा हूं और मरियम पाकिस्तान के मिट्टी की बेटी है.

लोगों की वफादारी देखकर हुआ गर्व

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया है. साथ ही उनके भाई शहबाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज और अन्य पीएमएल-एन नेताओं के खिलाफ भी झूठे मामले बनाए गए. उन्होंने आगे कहा कि देश के साथ उनका रिश्ता उसी तरह का है, जैसे उनके देश छोड़ने के समय था. उन्होंने कहा कि अपने लोगों की आंखों में मेरे लिए वफादारी देखकर गर्व महसूस हो रहा है. वहीं मरियम नवाज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने ऐसा सोचा था कि मीनार-ए-पाकिस्तान देश का बहुत बड़ा आयोजन स्थल है लेकिन कभी सोचा नहीं था कि यह पीएमएल-एन के समर्थकों के लिए छोटा पड़ जाएगा.

मरियम पर क्या बोले नवाज?

अपनी बेटी मरियम के बारे में बात करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि मेरे ब्रिटेन जाने के बाद वो अधिकारी उसे गिरफ्तार करने आए थे लेकिन इस बहादुर लड़की ने जानलेवा धमकियों का डट कर सामना किया. मरियम को एक तरह से उन्होंने अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करते हुए कहा कि मैं पाकिस्तान की मिट्टी का बेटा हूं और मेरी बेटी मरियम नवाज पाकिस्तान की मिट्टी की बेटी है.

Canada: भारत से राजनयिक विवाद पर अपने ही घर में घिरे ट्रूडो, विपक्षी नेता ने कहा जोकर

Advertisement