मैनचेस्टर, इंग्लैंड. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम का इंग्लैंड के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को उनके साथ मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव किया गया. जिससे वे बहुत निराश हैं. अकरम ने कहा कि वे दुनियाभर में यात्रा करते हैं लेकिन इससे पहले कभी उनके साथ अपमानजनक हरकत नहीं की गई है. दरअसल वसीम अकरम अपने साथ इंसुलिन लेकर विमान में यात्रा कर रहे थे लेकिन एयरपोर्ट सेक्योरिटी स्टाफ ने उन्हें रोक दिया. उनसे इंसुलिन को कोल्ड केस से बाहर निकाल कर प्लास्टिक पैकेट में रखने के लिए कहा गया. साथ ही उनसे अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया गया.
इंसुलिन मधुमेह की दवा है और वसीम अकरम हमेशा यह दवा अपने पास रखते हैं. वसीम अकरम जब खिलाड़ी थी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे तभी से वे मधुमेह रोग से पीड़ित हैं. लेकिन जब उन्हें मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर इंसुलिन ले जाने पर बुरा बर्ताव हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली.
वसीम अकरम ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘मुझे नहीं पता इन लोगों ने मेरे साथ दूसरों से अलग व्यवहार क्यों किया. मेरा मानना है कि हर व्यक्ति से उन्हें सलीके से बात करनी चाहिए. फ्लाइट में सुरक्षा के लिए उपाय करना उचित है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोगों को अपमानित किया जाए.’
वसीम अकरम का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद मैनचेस्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए वसीम अकरम से इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए पर्सनली बात करने की गुजारिश की. इस पर वसीम अकरम ने कहा कि एयरपोर्ट के रेस्पोंस से अनुग्रहित हैं और जल्द ही वे इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…