मैनचेस्टर, इंग्लैंड. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम का इंग्लैंड के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को उनके साथ मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव किया गया. जिससे वे बहुत निराश हैं. अकरम ने कहा कि वे दुनियाभर में यात्रा करते हैं लेकिन इससे पहले कभी उनके साथ अपमानजनक हरकत नहीं की गई है. दरअसल वसीम अकरम अपने साथ इंसुलिन लेकर विमान में यात्रा कर रहे थे लेकिन एयरपोर्ट सेक्योरिटी स्टाफ ने उन्हें रोक दिया. उनसे इंसुलिन को कोल्ड केस से बाहर निकाल कर प्लास्टिक पैकेट में रखने के लिए कहा गया. साथ ही उनसे अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया गया.
इंसुलिन मधुमेह की दवा है और वसीम अकरम हमेशा यह दवा अपने पास रखते हैं. वसीम अकरम जब खिलाड़ी थी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे तभी से वे मधुमेह रोग से पीड़ित हैं. लेकिन जब उन्हें मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर इंसुलिन ले जाने पर बुरा बर्ताव हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली.
वसीम अकरम ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘मुझे नहीं पता इन लोगों ने मेरे साथ दूसरों से अलग व्यवहार क्यों किया. मेरा मानना है कि हर व्यक्ति से उन्हें सलीके से बात करनी चाहिए. फ्लाइट में सुरक्षा के लिए उपाय करना उचित है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोगों को अपमानित किया जाए.’
वसीम अकरम का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद मैनचेस्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए वसीम अकरम से इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए पर्सनली बात करने की गुजारिश की. इस पर वसीम अकरम ने कहा कि एयरपोर्ट के रेस्पोंस से अनुग्रहित हैं और जल्द ही वे इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…