Pakistan:पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ वारंट जारी, इमरान समर्थक उतरे सड़क पर

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। वारंट जारी होने के बाद से पूरे देश में उनके समर्थक सड़क पर उतर गए है। जज को धमकाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, यह वारंट एक जज को धमकाने के आरोप […]

Advertisement
Pakistan:पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ वारंट जारी, इमरान समर्थक उतरे सड़क पर

Satyam Kumar

  • October 2, 2022 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। वारंट जारी होने के बाद से पूरे देश में उनके समर्थक सड़क पर उतर गए है।

जज को धमकाने का मामला

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, यह वारंट एक जज को धमकाने के आरोप में है। वारंट जारी होने के बाद पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में इमरान के समर्थकों का ड्रामा पूरी रात चलता रहा। इस दौरान समर्थकों ने खूब नारेबाजी भी की।

सहयोगियों का मिल रहा साथ

एक तरफ इमरान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, तो दूसरी तरफ पीटीआई के नेता इमरान के समर्थन में सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। पीटीआई नेता असद उमर ने इमरान को गिरफ्तार नहीं करने की चेतावनी दी है। इमरान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी ने जारी वारंट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इमरान के खिलाफ बिना किसी आधार के गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाईल पर पोस्ट करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पर निराधार कानूनी धाराओं में वारंट जारी गया है, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी।

पुलिस हुई चौकस

इमरान के समर्थन मे चल रहे प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी पुलिस काफी सजग हो गई है। पुलिस ने तमाम सुरक्षा इंतजामात करते हुए जगह-जगह नाकेबंदी की है। साथ ही हालातों पर नजर बनाए रखी हुई है। मामले में अभी तक कानून-व्यवस्था बिगड़ने की बात सामने आई है।

घर पर हैं इमरान

गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इमरान खान अपना निवास छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले जाने की अफवाह फैल रही थी। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीटीआई की नेता शिबली फराज ने बताया कि इमरान खान कहीं भी भागे नहीं हैं। इन अफवाहों को नकारते हुए पीटीआई नेता ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें इमरान खान घर पर अपने कुत्तों को खाना खिलाते हुए नजर आए।

Advertisement