• होम
  • दुनिया
  • वॉर्म रिसेप्शन इन विन्टर चिल: अमेरिका की धरती पर भव्य स्वागत के बाद बोले पीएम मोदी, ट्रंप से मिलने को उत्सुक हूं

वॉर्म रिसेप्शन इन विन्टर चिल: अमेरिका की धरती पर भव्य स्वागत के बाद बोले पीएम मोदी, ट्रंप से मिलने को उत्सुक हूं

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, वॉर्म रिसेप्शन इन विन्टर चिल! ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

PM Modi America Visit
  • February 13, 2025 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर आज (13 फरवरी) सुबह-सुबह वाशिंगटन एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वाशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। आज रात व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके साथ ही कई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठकें भी होंगी। इस दौरान उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात होगी। वे बड़े कारोबारी एलन मस्क से भी मिलेंगे। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर लौटने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है।

‘वॉर्म रिसेप्शन इन विन्टर चिल’

पीएम मोदी ने ‘X’ पर लिखा, ‘वॉर्म रिसेप्शन इन विन्टर चिल! ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’ अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि वाशिंगटन में अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। मैं उन्हें इस पद पर नियुक्ति के लिए बधाई देता हूं। भारत-अमेरिका मैत्री के कई आयामों पर चर्चा हुई, जिसकी वह हमेशा से वकालत करती रही हैं।

 

‘ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं’

इससे पहले पीएम ने कहा कि वह ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने वाशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि मैं कुछ देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

Also Read- PM मोदी ने First Lady of France को क्या दिया गिफ्ट…

दुनिया के ये हैं सबसे भ्रष्टाचारी देश, CPI ने की लिस्ट जारी, पाकिस्तान का क्या हाल?