नई दिल्ली: अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी की सेना और तालिबान की सेना आमने-सामने हैं। जिसमें अब तक 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 5 अन्य घायल भी हुए हैं। बता दें कि यहां पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच खूनी झड़पें चल रही है। दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरूद्ध गोलीबारी की जा रही है। गौरतलब हैं कि पक्तिका प्रांत वही क्षेत्र है, जहां हाल के दिनों में पाकिस्तानी सेना ने कई स्ट्राइक की थी।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, पक्तिका के डांड-ए-पाटन क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच हिंसक लड़ाई चल रही हैं। लड़ाई का आगाज पक्तिका के आर्योब जाजी जिले से हुआ था जो अब डांड-ए-पाटन क्षेत्र तक जा पहुंचा है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान तालिबान की सेना के बीच पिछले तीन दिनों से ये हिंसक झड़पे चल रही है। डूरंड रेखा पर दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। टोलो न्यूज के अनुसार पक्तिया के रहने वाले लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से दर्जनों मिसाइलें दागी गईं, जो वहां रहने वाले लोगों के घरों पर जाकर गिरी हैं। बता दें कि जब से तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हुआ है पाकिस्तान के साथ उसके संघर्ष बढ़ गए हैं। अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच इस झगड़े की सबसे बड़ी वजह डूरंड लाइन है, जिसे अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था ये पाकिस्तान के लिए मुसीबत बनी हुई है।
यह भी पढ़े-
पुतिन के इस कदम से खौफ में दुनिया, क्या करने वाले हैं परमाणु हमला?
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…