September 21, 2024
  • होम
  • इस देश में होने जा रहा है मतदान लेकिन एक भी महिला नहीं है शामिल, जाने यहां क्या है वजह?

इस देश में होने जा रहा है मतदान लेकिन एक भी महिला नहीं है शामिल, जाने यहां क्या है वजह?

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 21, 2024, 11:42 am IST

नई दिल्ली: श्रीलंका में शनिवार को यानी की आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है. भारत समेत दुनिया भर की निगाहें श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हैं. आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में 2022 में राष्ट्रपति पद के लिए 39 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, अनुरा कुमार दिसानायके और साजिथ प्रेमदासा के बीच है।

 

भारत समर्थक नेता हैं

 

विक्रमसिंघे और प्रेमदासा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भारत समर्थक नेता हैं। वहीं, डिसनायके चीन समर्थक हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का वादा करके वह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। विक्रमसिंघे देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए उठाए गए कदमों के दम पर जीत की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं प्रेमदासा तमिलों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं.

 

चुनाव लड़ा है

 

इस साल के राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड 39 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। उम्मीदवारों की सूची में तीन अल्पसंख्यक तमिल और एक बौद्ध भिक्षु का नाम शामिल है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में एक भी महिला शामिल नहीं है. 2019 में हुए चुनाव में 35 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। श्रीलंका में होने वाले चुनाव में 1.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता देश का राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डालेंगे।

 

ये भी पढ़ें: हाफ एनकाउंटर… यादवों और मुसलमानों पर कार्रवाई हो रही है, अखिलेश ने कसा योगी सरकार पर तंज

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन