Inkhabar logo
Google News
बांग्लादेश में मतदान आज, शेख हसीना का लगातार चौथी बार चुनाव जीतना लगभग तय

बांग्लादेश में मतदान आज, शेख हसीना का लगातार चौथी बार चुनाव जीतना लगभग तय

नई दिल्ली: बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज यानी 7 जनवरी को मतदान होगा, जिसमें मुख्य विपक्षी दल “बीएनपी” की गैर-मौजूदगी के कारण पीएम शेख हसीना के लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की उम्मीद है. इसको लेकर विपक्षी दल ने चुनाव का बहिष्कार किया है और 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की अपील की है. चुनाव आयोग ने कहा कि उसने देशभर के तीन सौ निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. निर्वाचन आयोग के अनुसार 42 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर 7 जनवरी को होने वाले मतदान में कुल 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

1,500 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में

इस आम चुनाव में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं और इसके अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. भारत के 3 पर्यवेक्षकों समेत 100 से ज्यादा विदेशी पर्यवेक्षक 12वें आम चुनाव की निगरानी करेंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच यह चुनाव कराया जा रहा है. बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने कहा कि हमारे आम चुनावों को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखा जाए. निर्वाचन आयोग ने कहा कि वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे खत्म होगा. वहीं चुनाव नतीजे 8 जनवरी की सुबह से घोषित किए जाने की उम्मीद है।

पीएम हसीना की सत्तारूढ़ आवामी लीग के लगातार चौथी बार जीतने की उम्मीद है, क्योंकि पूर्व पीएम खालिदा जिया की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया है. इस हफ्ते शेख हसीना ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिए भाषण में कानून का पालन करने वाले दलों और लोकतंत्र समर्थक से ऐसे विचारों को हवा न देने का अनुरोध किया था, जो देश की संवैधानिक प्रक्रिया में ‘बाधा’ डालते हों. वहीं बीएनपी ने 6 जनवरी से 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल की अपील की है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

bangladeshBangladesh Electionbangladesh election newsbangladesh electionsbangladesh hasinaBangladesh NewsBangladesh pollsKhaleda Ziasheikh hasina
विज्ञापन