नई दिल्ली। अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होना है। इस बार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है। वोटिंग से चंद घंटों पहले तक ट्रंप और कमला प्रचार करते रहे। अपने समर्थकों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी। वोटिंग आज है लेकिन रिजल्ट आने में देरी हो सकती है। वहीं नया राष्ट्रपति जनवरी 2025 में शपथ ग्रहण करेगा।
बता दें कि अमेरिकी चुनाव में पॉप स्टार से लेकर कई हाई प्रोफाइल लोग कमला हैरिस के साथ खड़े हैं। इधर एलन मस्क और मेल गिब्सन जैसे हस्तियां ट्रंप के समर्थन में हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने मतदान से पहले कहा कि कमला हैरिस की तुलना में डोनाल्ड ट्रंप बेहतर हैं।
नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अमेरिका के 19 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 की जरूरत होगी। अमेरिका का नया बॉस कौन होगा उसके नतीजे 7 स्विंग स्टेट तय करेंगे। मालूम हो कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली कमला हैरिस पहली महिला हैं। वहीं ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।