नई दिल्ली: ब्रिटेन में आज यानी 4 जुलाई को आम चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चुनाव में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी का लेबर पार्टी से सीधा मुकाबला है. इस बीच पीएम ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ यॉर्कशायर में वोट डाला है. बता दें कि अभी तक जितने भी ओपिनियन पोल सामने आए हैं, उनमें कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी को बढ़त मिलती हुई दिखाई जा रही है. सर्वे के मुताबिक पीएम ऋषि की पार्टी को चुनाव में बड़ी हार झेलनी पड़ सकती है.
ब्रिटेन में आज 650 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. देश में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 326 है. यानी जिस पार्टी को इतनी सीटें मिल जाएंगी, उसकी देश में सरकार बन जाएगी. बता दें कि ब्रिटेन में कई दशकों से कंजर्वेटिव पार्टी और लेबर पार्टी के बीच सीधा चुनावी मुकाबला होता रहा है. यहां पर बैलेट बॉक्स में वोट डाले जाते हैं. इस बार ब्रिटेन में कुल 5 करोड़ वोटर चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 2:30 बजे) तक चलेगा.
बता दें कि अब तक आए सर्वे में विपक्षी लेबर पार्टी को बड़ी बढ़त दिखाई जा रही है. सर्वे के मुताबिक लेबर पार्टी को 403 सीटें यानी बड़ा बहुमत मिल सकता है. वहीं, ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को सर्वे में सिर्फ 155 सीटें मिलती हुईं दिख रही हैं. गौरतलब है कि 2019 के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी ने पूर्व पीएम बॉरिस जॉनसन के नेतृत्व में 365 सीटें जीती थीं.
स्टार्मर ने ब्रिटेन में हिंदू समुदाय को लुभाया, स्वामी नारायण मंदिर में किए दर्शन
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…