नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट पर कल कड़ा एतराज जताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के उस बयान को अस्वीकार कर दिया है, जिसमें भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाए गए थे। भारत ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में वोट बैंक की भी राजनीति हो रही है।
अमेरिकी रिपोर्ट पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत मानवाधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता को महत्व देता है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अब वोट बैंक की राजनीति का प्रयास किया जा रहा है। हमारा विशेष आग्रह है कि ऐसे पक्षपाती विचारों से बचना चाहिए।
बता दें कि वार्षिक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट जारी करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बात करते हुऐ कहा था कि दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों के अधिकार किस प्रकार खतरे में हैं। ब्लिंकन कहा कि उदाहरण के तौर पर भारत में जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और जहां बहुत सारे धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। वहां पर धार्मिक स्थलों पर हमले लगातार बढ़ते देखे जा रहे हैं।
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों और राजनीतिक फायदे के लिए लगातार कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करता है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान ने अलगाववादी गुटों को अपना समर्थन बढ़ा दिया है।कश्मीर में पिछले कई दिनों से टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई है। जिसमें कल राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर की कुलगाम में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि आतंकवाद के राज्य प्रायोजको के खिलाफ कठोर कार्रवाई ना होना बेहद दुखद है।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…