Volodymyr Zelensky: नई दिल्ली, यूक्रेन आज अपने इतिहास के सबसे बड़े सैन्य हमले का सामना कर रहा है. कभी एक संघ के अंदर एक देश का हिस्सा रहे उसके पड़ोसी, रूस आज उसके खिलाफ जंग छेड़े हुए है. अपने देश के अस्तित्व की जंग लड़ रहे यूक्रेन लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए अदम्य साहस […]
नई दिल्ली, यूक्रेन आज अपने इतिहास के सबसे बड़े सैन्य हमले का सामना कर रहा है. कभी एक संघ के अंदर एक देश का हिस्सा रहे उसके पड़ोसी, रूस आज उसके खिलाफ जंग छेड़े हुए है. अपने देश के अस्तित्व की जंग लड़ रहे यूक्रेन लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए अदम्य साहस और देशप्रेम के जज्बे के साथ एक व्यक्ति खड़ा नजर आ रहा है वो है यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की. फिर चाहे वो सैन्य टैंको के ऊपर सेना की वर्दी पहनकर सैनिकों के हौसले को बढ़ाना हो या फिर वीडियो जारी कर रूस को यूक्रेन के झुकने ना झुकने की बात बतानी हो, सभी रूपो और मानकों में आज जेलेंस्की एक सच्चे नेता और देशभक्त नागरिक की तरह अपने देश के लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है. राष्ट्रपति जेंलेस्की के इसी जज्बे और जोश ने पूरी दुनिया का ध्यान यूक्रेन के लोगों के ऊपर खींचा है।
व्लादिमीर ज़ेलेंस्की के जिंदगी पर हम नजर डाले तो देखेंगे कि वो हमेशा से ही एक राजनीतिज्ञ नहीं थे. आज से महज तीन साल उनकी पहचान यूक्रेन और रूसी भाषी यूरोप के एक मशहूर कॉमेडियन की थी. जेलेंस्की का जन्म एक यहूदी परिवार में 25 जनवरी 1978 को यूक्रेन के शहर क्रिवी रीह में हुआ था. जेंलेस्की के बचपने में ही अनका परिवार मंगोलिया में जाकर बस गया. इसी वजह से मंगोलिया में ही उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई थी. अपने कॉलेज के दिनों में उनके थियेटर लगाव हो गया और थियेटर ने ही उनको आगे चलकर यूक्रेन के सबसे मशहूर कॉमेडियनों में से एक बना दिया।
साल 2014 में यूक्रेन की जनता ने भारी विद्रोह और प्रदर्शन से रूस समर्थित राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को उनके पद से हटा दिया, जिसके जवाब से रूस ने सैन्य आक्रमण करके यूक्रेन के अक भाग क्रीमिया पर अपना कब्जा कर लिया. इस घटना का काफी प्रभाव जेलेंस्की पर पड़ा. इसके बाद जेंलेस्की ने सर्वेंट ऑफ द पीपल नाम के कॉमेडी सटायर शो राष्ट्रपति का किरदार निभाने लगे. यूक्रेन के लोगों को जेंलेस्की का ये अवतार काफी पसंद आया और शायद यही उनके राजनीतिक जीवन का पहला शुरूआती कदम था. कॉमेडी शो की लोकप्रियता और उनके बात करने के तरीके ने उनकी प्रसिद्धी को ऐसे बढ़ाया कि वो यूक्रेन के इतिहास में सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक में शुमार होने लगे. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जेंलेस्की ने राजनीति में पना कदम रख ही दिया और साल 2019 में मौजूदा राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को 70% से भी ज्यादा अंतर से हराकर यूक्रेन के राष्ट्रपति के पद पर आसीन हो गए. और इस तरह उन्होनें थियेटर में राष्ट्रपति का किरदार निभाते-निभाते असल जीवन में भी लोगों के राष्ट्रपति बन गए ।