Advertisement

जंग से डर गए पुतिन ? अहम मौकों पर दिख रहे रूसी राष्ट्रपति के हमशक्ल

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन युद्ध को नौ महीने हो गए हैं और अब भी ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है, भले ही इस जंग में पुतिन की जीत हो जाए लेकिन दुनिया भर में पुतिन की छवि इस समय […]

Advertisement
जंग से डर गए पुतिन ? अहम मौकों पर दिख रहे रूसी राष्ट्रपति के हमशक्ल
  • October 31, 2022 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन युद्ध को नौ महीने हो गए हैं और अब भी ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है, भले ही इस जंग में पुतिन की जीत हो जाए लेकिन दुनिया भर में पुतिन की छवि इस समय एक खलनायक की बन गई है और ये बात अब पुतिन भी समझ गए हैं और ऐसे में उन्हें अपनी जान का डर सता रहा है. रूस की तरफ से ताबड़तोड़ हमले जारी है और ऐसे में रूस ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों को अपने कब्ज़े में भी ले लिया है. हालांकि, यूक्रेन इन कब्ज़ों को छुड़ाने का दावा कर रहा है. लेकिन, इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, इस खबर ने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि पुतिन की जगह ख़ास मौकों पर उनके हमशकल नज़र आ रहे हैं, पुतिन खुद ही अहम मौकों पर जाने से बच रहे हैं और अपने हमशकल को भेज रहे हैं.

ऐसे तैयार किए गए राष्ट्रपति के डुप्लीकेट

इस संबंध में डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यूक्रेन के मेजर जनरल बुडानोव ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तबीयत इस समय ठीक नहीं है ऐसे में अहम मौकों पर रूस में पुतिन के बजाय उनके डुप्लीकेट नजर आ रहे हैं. मेजर जनरल बुडानोव के मुताबिक, पुतिन खुद बाहर निकल रहे हैं इसलिए कुछ लोगों की प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई है जिससे वो पुतिन की तरह दिखाई दें. अभी तक पुतिन के तीन हमशक्लों के बारे में जानकारी मिली है, हालांकि इनकी संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है.

पुतिन और उनके डुप्लीकेट में ये है अंतर

पहले तो इन खबरों को अफवाह बताया जा रहा था, लेकिन अब डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जनरल बुडानोव ने कहा कि पुतिन और उनके हमशक्लों को पहचानने के एक तरीका है दरअसल पुतिन के जितने भी हमशक्ल हैं उनकी लंबाई पुतिन के समान नहीं है. पुतिन और उनकी लंबाई में अंतर हैं, उनकी बॉडी की बनावट में भी साफ ये अंतर देखा जा सकता है, पुतिन का डुप्लीकेट बनाने के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी तो कर दी गई, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज पुतिन से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है..

बुडानोव ने दावा किया कि रूस राष्ट्रपति के हमशक्ल का इस्तेमाल इसलिए कर रहा है जिससे पुतिन की हालत के बारे में दुनिया को कुछ भी पता न चले. युद्ध से पुतिन बहुत परेशान हैं और उनकी सेहत भी ठीक नही हैं. दुनिया से यही सब छिपाने के लिए पुतिन के हमशक्लों का सहारा लिया जा रहा है.

 

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया

Advertisement