Advertisement

Putin के कहने पर 2 लाख लोग हुए सेना में शामिल, यूक्रेन से लड़ेंगे युद्ध

नई दिल्ली : कई महीनों बाद भी यूक्रेन और रूस का युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच सुलह की कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं दे रही है. जहां कई नागरिकों का जीवन तबाह हो चुका है और कई लोग बेघर भी हो गए हैं. लेकिन बावजूद इसके कई लोग […]

Advertisement
Putin के कहने पर 2 लाख लोग हुए सेना में शामिल, यूक्रेन से लड़ेंगे युद्ध
  • October 4, 2022 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कई महीनों बाद भी यूक्रेन और रूस का युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच सुलह की कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं दे रही है. जहां कई नागरिकों का जीवन तबाह हो चुका है और कई लोग बेघर भी हो गए हैं. लेकिन बावजूद इसके कई लोग देश के प्रति शहीद होने के लिए तैयार हैं. इसी बात का सबूत है रूसी सेना में करीब 2 लाख लोगों का शामिल होना.

3 लाख युवाओं की भर्ती की योजना

दरअसल बीती 21 सितंबर को रूस (Russia) में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने ऐलान किया था कि रूसी सेना में रिज़र्व बलों की भर्ती की जानी है. जिसके बाद से करीब 2 लाख से अधिक लोग सेना में भर्ती हुए हैं. रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोईगु ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने टीवी पर हुए एक सम्मेलन में बताया कि “आज तक 2 लाख से अधिक लोग सेना में शामिल हो चुके हैं.” बता दें, यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई करने के बाद भी रूस को विफलता मिली है. इसी को आगे बढ़ाते हुए रूस अपनी और अधिक सेना को यूक्रेन की जमीन पर भेजना चाहता है. रूसी संसद ने सेना की इस भर्ती को आंशिक बताया था जहां सेना में करीब 3 लाख लोगों की भर्ती करने की योजना है.

सेना में भर्ती का हुआ था विरोध

शोईगु बताते हैं कि भर्ती किए जाने के बाद युवाओं को 6 ट्रेनिंग सेंटर्स में 80 ट्रेनिंग ग्राउंड्स पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बात दें, इस योजना को लेकर रूस में कई जगहों पर विरोध भी किया गया था. युद्ध की स्थिति और सेना में शामिल होने के दबाव को देखते हुए कई लोग तो पूर्व सोवियत देशों में भाग गए हैं.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement