नई दिल्ली: भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. रामास्वामी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामास्वामी ने मंगलवार को खुद इस बात की जानकारी दी. बता दें कि उन्हें अमेरिकी राज्य आयोवा में मंगलवार को हुए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी के चुनाव में हार मिली थी. इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. वहीं, विवेक रामास्वामी इस रेस में चौथे पायदान पर रहे.
राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की रेस से बाहर निकलते हुए विवेक रामास्वामी ने कहा कि मेरे अब राष्ट्रपति बनने का कोई रास्ता नहीं बचा है, इसी वजह से मैं अपना कैंपेन यहीं खत्म करता हूं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक रामास्वामी आने वाले दिनों में डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में रैली कर सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप- 51%
रॉन डी-सेंटिग्स- 21.3%
निक्की हेली- 19%
विवेक रामास्वामी- 7.7%
आयोवा के चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत मिली है. वहीं, फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डी-सेंटिस दूसरे नंबर पर और भारतीय मूल की निक्की हेली तीसरे नंबर पर रहीं हैं. रामास्वामी नतीजों में चौथे स्थान पर थे. बता दें कि आयोवा में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान ट्रम्प ने विवेक रामास्वामी पर जमकर निशाना साधा था. ट्रम्प ने रामास्वामी को फ्रॉड और ठग बताया था। एक बयान में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि विवेक रामास्वामी को वोट देने का मतलब विपक्षी पार्टी को वोट देने होगा.
USA: डोनाल्ड ट्रंप पर लगा 5 हजार डॉलर का जुर्माना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने जज को बताया पागल
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…