Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Viral Video: बच्चे ने हेडमास्टर को गाकर सुनाई छुट्टी की एप्लिकेशन, लोग हो गए लोटपोट

Viral Video: बच्चे ने हेडमास्टर को गाकर सुनाई छुट्टी की एप्लिकेशन, लोग हो गए लोटपोट

पाकिस्तान के इस बच्चे ने अपने हेडमास्टर से लीव एप्लीकेशन गाकर छुट्टी मांगी. इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हो रहा है. लोगों ने वीडियो देखकर मजे लेते हुए कहा कि इसे छुट्टी जरूर दे दें.

Advertisement
एप्लिकेशन
  • January 23, 2018 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बच्चों की हर बात में कहीं न कहीं मासूमियत झलक ही जाती जिसे देखकर कोई कठोर इंसान भी झट से पिघल जाए. ऐसा ही कुछ हुआ जब पाकिस्तान के एक स्कूली बच्चे ने अपने हेडमास्टर से छुट्टी मांगने के लिए लीव एप्लीकेशन गाकर सुनाई. बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पाकिस्तानी के सिंगर शहजाद रॉय ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. साथ ही शहजाद ने लिखा है कि ‘प्लीज इस को छुट्टी दे दें.’ एप्लीकेशन गाते हुए बच्चा कॉमा और फुलस्टॉप भी नहीं भूल रहा और उसे भी गाकर सुना रहा है. आम तौर पर स्कूल हो या दफ्तर लोग छुट्टी मांगने के लिए दो लाइने लिख देते हैं ऐसे में इस तरह का वीडियो किसी का भी दिल खुश कर देगा.

शहजाद द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चके हैं और 700 से ज्यादा बार रि-ट्वीट किया गया है. बता दें कि कुछ समय पहले ऐसा ही एक अन्य वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बच्चा गाकर पहाड़ा सुना रहा था. इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था. उस दौरान जिसने भी उस वीडियो को देखा वह हंसकर लोट पोट हो गया था.

वहीं गाकर लीव एप्लीकेशन दे रहे बच्चे के इस वीडियो पर लोगों की भी मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. लोग ट्विटर पर मजे लेते हुए कमेंट में कह रहे हैं कि टीचर को इस बच्चे को जरूर छुट्टी दे देनी चाहिए.

12 साल के बच्चे ने पॉर्न स्टार निकिता को मैसेज भेज कर डाली ये मांग, मिला ये जवाब

सोशल वायरल: अमेरिका में एक महिला ने इतनी इतनी जोर से खांसी की टूट गई पसलियां

Tags

Advertisement