नई दिल्ली: अमेरिकन एयरलाइंस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं, जहां फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर को साथी पैसेंजर के सिर में जूं दिख गई है, इसके बाद जो हुआ वो सबको अचंभे में डाल रहा है।
अमेरिका में लॉस एंजेलिस से न्यूयॉर्क जा रही एक फ्लाइट में टिकटॉक क्रिएटर एथन जुडेलसन सवार थी, उन्होंने इस पूरी घटना पर एक टिकटॉक वीडियो भी शेयर किया है। जुडेलसन ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उस फ्लाइट में एक महिला यात्री की बेचैनी को देखकर आश्चर्यचकित रह गई थी। वो महिला अचानक फ्लाइट में भागने लगी और शोर मचाने लगी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हो गई।
टिकटॉक स्टार ने मामले को और साफ करते हुए बताया की लैंडिंग के समय किसी भी यात्री को इस बात की भनक भी नहीं थी कि इमरजेंसी लैंडिंग का कारण एक जूं है। जब वो फ्लाइट लैंड कर रही थी तो घबराई हुई महिला सबसे तेज भागते हुए सबसे अलग-थलग होकर मंडराने लगी तो फ्लाइट के सभी यात्री अपेक्षा कर रहे थे कि शायद फ्लाइट को किसी यात्री के मेडिकल रीजन की वजह से लैंड करवाया गया है।
इस बात को तूल तब मिली जब स्थिति गंभीर और अजीब हो गई, फीनिक्स में लैंडिंग हो चुकी थी, मगर सभी यात्री सकुशल थे फिर भी अगली फ्लाइट के लिए 12 घंटों की देरी क्यों हुई? सभी यात्रियों को होटल में रखा गया, इस उलझन में ही जुडेलसन ने मामले की तह तक जाने का सोचा।
इसके बाद टिकटॉक क्रिएटर ने इस पूरे मामले की जांच की और एयरलाइंस से पूछा तो पता चला कि एक महिला यात्री को सहयात्री के बालों में कीड़े-मकोड़े रेंगते हुए नजर आए हैं। इस कारण के चलते ही फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए डायवर्ट किया गया।
हालांकि, दूसरी फ्लाइट में वो दोनों महिलाएं साथ सफर कर पाईं या आगे इस मामले में क्या हुआ इस बात की जानकारी नहीं मिली है।
Also Read…
क्या पृथ्वी कभी धधकता हुआ आग का गोला थी? जाने पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ?
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…