यहां रमजान की नमाज़ के बाद पुलिस से हुई हिंसक झड़प, 114 लोग हुए जख्मी

नई दिल्ली। यरुशलम के पुराने शहर में अल-अक्सा मस्जिद में रमजान की नमाज अदा करने के बाद शुक्रवार सुबह इजरायली पुलिस और पथराव करने वाले फिलिस्तीनी आपस में भिड़ गए. इस हिंसक घटना में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद से तनावपूर्ण स्थिति है.

मस्जिद में घुसी पुलिस

जुमे की नमाज के बाद आज की हिंसा के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मस्जिद के प्रशासनिक कार्य को देखने वाले निकाय ने कहा कि इजरायली पुलिस ने आज सुबह की नमाज के तुरंत बाद मस्जिद में दाखिल हुई, जब वहां हजारों लोग मौजूद थे. इस पूरी घटना के लिए जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि फिलिस्तीनी पथराव कर रहे हैं जबकि पुलिस आंसू गैस और स्टेन गन का इस्तेमाल कर रही है.

सुरक्षा गार्ड के आंख में लगी रबर गोली

फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट आपातकालीन सेवा ने कहा कि उसने 20 घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ने कहा कि साइट पर एक सुरक्षा गार्ड की आंख में रबर की गोली लग गई. अल अक्सा मस्जिद मक्का और मदीना के बाद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है. पहाड़ी पर स्थित यह मस्जिद यहूदियों का सबसे पवित्र स्थल है, जिसे वे ‘मंदिर माउंट’ कहते हैं.

14 लोगों की हो चुकी है मौत

वहीं फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में दो फिलिस्तीनी नागरिकों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. एक दिन पहले इजराइली सैनिकों के साथ संघर्ष में तीन फलस्तीनी मारे गए थे. ये सैनिक वेस्ट बैंक में गश्त कर रहे हैं और इसराइल में हमलों के अचानक बढ़ने के बाद लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. हाल के दिनों में इन हमलों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

इतने लोग काल के गाल में समाए

बता दें कि विभिन्न हिंसा की घटनाओं में कम से कम 23 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. इनमें से अधिकांश घातक हमलों के बाद या इजरायली सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में मारे गए हैं. मारे गए अन्य लोगों में एक महिला और एक वकील शामिल हैं जो दुर्भाग्य से हिंसा की चपेट में आ गए. हिंसा की ये घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं जब मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जेनिन शहर में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में दो लोग मारे गए.

Tags

Al Aqsa MosqueClash IsraelInternational NewsIsraeli PoliceJerusalem Holy SitenewsotherOther other world hindi newsPalestineworldइजरायलपुलिस झड़पयरुसलम
विज्ञापन