Pakistan: Imran Khan के इशारे पर हुई हिंसा… पाक गृह मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को आज हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है जहां उन्हें सभी मामलों में बेल दी गई है. कोर्ट के फैसले के बाद पाक गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि यदि हाईकोर्ट ने इमरान खान को गिरफ्तार ना करने के आदेश दिए हैं तो उसका पालन किया जाएगा लेकिन पाकिस्तान सरकार इमरान खान की आक्रामक गतिविधियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी रखेगी.

17 मई के बाद होगी कार्रवाई

पाक गृह मंत्री ने आगे कहा कि यदि इमरान खान को अरेस्ट करने का कोई कारण बनता है तो उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद भी अरेस्ट किया जा सकता है. लेकिन यदि कारण नहीं बनता तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इमरान खान की दहशतगर्दी के खिलाफ भी काम जारी है. कोशिश की जा रही है कि उनकी जमानत याचिका ख़ारिज हो जाए. गौरतलब है कि मंगलवार को इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसे कल सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी करार दिया। इसके बाद हाई कोर्ट ने इमरान खान को दो सप्ताह की जमानत दी है और उन्हें 17 मई तक सभी मुकदमों में जमानत भी दी गई है.

दहशतगर्दों के खिलाफ एक्शन जारी

पाकिस्तान के गृह मंत्री सनाउल्लाह का कहना है कि उनके घर पर फैसलाबाद में आक्रोशित लोग आए थे। इसके अलावा इमरान के समर्थक दहशतगर्दों ने कई लोगों के घरों पर हमला किया जो जायज नहीं था. कोर्ट ने 17 मई तक इमरान खान पर किसी भी केस में एक्शन नहीं लेने का आदेश दिया है लेकिन 17 मई के बाद इमरान खान पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस दौरान इमरान खान के दहशतगर्दों के खिलाफ पकिस्तान सरकार का एक्शन जारी रहेगा.

सनाउल्लाह ने आगे कहा कि पाकिस्तान में दहशतगर्दी मचाई गई जिसके लिए लोगों को ट्रेंड किया गया था और भीड़ तैयार की गई थी. एक-एक दिन का सबूत मौजूद है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि हिंसा की घटनाएं इमरान खान की शह पर हुई हैं जहां घरों पर हमला किया गया है. इमरान खान ने ये सूरत हाल पैदा किए हैं उसकी सजा उन्हें मिलेगी. कानून उनके खिलाफ पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करेगा.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

Tags

Asia Hindi NewsImran Khanimran khan arrestImran Khan arrest updatesImran Khan Arrest Violenceimran khan arrestedimran khan arrested liveimran khan arrested newsimran khan ptiImran Khan Release
विज्ञापन