Advertisement

सिनालोआ में मादक पदार्थ तस्करों के बीच भड़की हिंसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

मेक्सिको के पश्चिमी राज्य सिनालोआ में तस्करों के बीच भड़की भीषण हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 9 सितंबर से शुरू

Advertisement
सिनालोआ में मादक पदार्थ तस्करों के बीच भड़की हिंसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
  • September 21, 2024 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मेक्सिको: मेक्सिको के पश्चिमी राज्य सिनालोआ में तस्करों के बीच भड़की भीषण हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 9 सितंबर से शुरू हुए इस संघर्ष में 53 लोग मारे गए हैं और 51 लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हिंसा थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।

किस वजह से शुरू हुई हिंसा?

सिनालोआ में हिंसा की शुरुआत जुलाई में तब हुई, जब मशहूर ड्रग तस्कर इस्माइल “एल मेयो” जाम्बाडा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया। जाम्बाडा पर आरोप है कि लॉस चैपिटोस गुट के एक सदस्य ने उनका अपहरण कर उन्हें जबरन अमेरिका भेजा। इसके बाद से सिनालोआ कार्टेल के दो गुटों के बीच संघर्ष तेज हो गया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।

कुलियाकन में हालात और बिगड़े

9 सितंबर को शुरू हुई इस लड़ाई के बाद से राजधानी कुलियाकन में हालात गंभीर हो गए हैं। गोलीबारी के चलते शहर में स्कूलों को बंद करना पड़ा, वहीं रेस्तरां और दुकानें भी जल्दी बंद हो रही हैं। सिनालोआ के गवर्नर रूबेन रोचा मोया ने बताया कि हिंसा पर काबू पाने के लिए 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 5,000 से अधिक खाद्य पैकेज बांटे गए हैं।

Violent clashes between drug traffickers in the Mexican state of Sinaloa

तस्करों के खिलाफ सेना की कार्रवाई

मेक्सिको की सेना भी हालात को काबू में करने के लिए संघर्ष कर रही है। गुरुवार को सेना ने लॉस चैपिटोस गुट के नेता इवान आर्किवाल्डो गुजमैन के सुरक्षा प्रमुख फर्नांडो पेरेज मदीना, जिसे “एल पियी” के नाम से जाना जाता है, को गिरफ्तार कर लिया।

तस्करों के पालतू बाघ भी बने समस्या

हिंसा के बीच एक अजीब घटना भी सामने आई है। एक बाघिन को एक पेड़ से बंधा पाया गया, जिसे तस्करों ने पालतू बना रखा था। पर्यावरण विभाग ने बाघिन को बचाने के लिए सैन्य अधिकारियों को साधन उपलब्ध कराए, लेकिन हिंसा के चलते उसे बचाया नहीं जा सका।

More than 100 killed or missing as Sinaloa Cartel war rages in Mexico |  U.S. & World | gazette.com

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने अमेरिका पर साधा निशाना

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने अमेरिका को भी इस अस्थिरता के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों और तस्करों के बीच पहले हुई वार्ता के कारण ही यह हिंसा भड़की है। अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि तस्कर जोआक्विन गुजमैन लोपेज के साथ बातचीत हुई थी, हालांकि उन्होंने जाम्बाडा को अमेरिका में देखकर हैरानी जताई।

सिनालोआ में तस्करों के बीच छिड़ी इस हिंसा ने पूरे राज्य को भय के साये में डाल दिया है। मेक्सिको की सेना और सरकार इसे रोकने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन फिलहाल हालात गंभीर बने हुए हैं।

 

ये भी पढ़ें: भारतीय निवेशकों की इस देश में प्रॉपर्टी खरीदने की होड़, जानें क्यों हो रही है इतनी डिमांड

ये भी पढ़ें: 2010 से पेजर ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहा था इजरायल, फेक कंपनियों से ऐसे बनाया लेबनान को बेवकूफ

Advertisement