Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हिंदुओं पर हो रही हिंसा, विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त से की बात

हिंदुओं पर हो रही हिंसा, विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त से की बात

भारत अत्याचारों के सख्त खिलाफ है.आज कोलकाता में बीजेपी नेताओं ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की है.आपको बता दें कि बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता और चटगांव स्थित पुंडरीक धाम के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास 'ब्रह्मचारी' की जमानत याचिका मंगलवार को स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी और उन्हें जेल भेज दिया.

Advertisement
Chinmay
  • November 27, 2024 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत की विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त से फोन पर बात की. इसके अलावा बीजेपी नेता भी उच्चायुक्त से मुलाकात करेंगे. ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के प्रमुख चिन्मय को गिरफ्तार किया गया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए भारत के विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने बांग्लादेशी उच्चायुक्त से बात करके साफ कर दिया है. भारत बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसा के प्रति सख्त है.

भारत अत्याचारों के खिलाफ

भारत अत्याचारों के सख्त खिलाफ है.आज कोलकाता में बीजेपी नेताओं ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की है.आपको बता दें कि बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता और चटगांव स्थित पुंडरीक धाम के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास ‘ब्रह्मचारी’ की जमानत याचिका मंगलवार को स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी और उन्हें जेल भेज दिया. इस पर भारत सरकार ने गहरी चिंता जताई है.

चटगांव में दर्ज मामले के आरोप में गिरफ्तारी

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दास को 31 अक्टूबर के दर्ज एक मामले के सिलसिले में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चटगांव छठे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम के समक्ष पेश किया गया. इससे पहले उन्हें ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) की डिटेक्टिव ब्रांच को सौंप दिया गया था.

भारत सरकार ने मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी

भारत सरकार ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि चिन्मय कृष्ण दास जो ‘बांग्लादेश के संयुक्त सनातन जागरण जोत’ के प्रवक्ता हैं. उनकी गिरफ्तारी और जमानत न मिलने पर गहरी चिंता व्यक्त करते है.

ये भी पढ़े : दिख नहीं रहा चुन-चुन कर मारे जा रहे! हिंदुओं पर हुआ अत्याचार तो भड़के राजा भैया ने मोदी के सामने रखी बड़ी मांग

Advertisement