रावलपिंडी शहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में दो महिलओं एक सड़क के किनारे से गुजर रही थीं. उसी दौरान दो बाइक सवार स्नेचर आए और एक महिला का बैग छीन कर भागने की कोशिश करते हैं. जिसके बाद महिला बाइक वालों के पीछे भागती है और उनकी गिरेबान पकड़ कर मजा चखाती है. जबकि महिला के साथी डर कर दूर भागने लगती हैं.
रावलपिंडी. अक्सर गर्ल्स के एक्शन वाले सीन आपने फिल्मों में ही देखे होंगे. लेकिन हम आपको ऐसी बहादुर महिला से मिलाने जा रहे हैं जिसनी अपनी बहादुरी की बल पर दो स्नेचरों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला बाइक पर सवार स्नेचरों की पकड़ कर खूब पीटा और चोरों की मंशा को नाकाम कर दिया. जी हां, स्नेचरों महिला का बैग लेकर फर फरार होना चाहते थें.
जी हां, रावलपिंडी शहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिलओं एक सड़क के किनारे से गुजर रही थीं. उसी दौरान दो बाइक सवार स्नेचर आए और एक महिला का बैग छीन कर भागने की कोशिश करते हैं. जिसके बाद महिला बाइक वालों के पीछे भागती है और उनकी गिरेबान पकड़ कर मजा चखाती है. जबकि महिला के साथी डर कर दूर भागने लगती हैं.
सोशल मीडिया पर महिला और स्नैचर की वीडियो खूब वायरल हो रही है. महिला की बहादुरी के बारे में सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जारी है. ये वीडियो ऐसे लोगों की मुंह पर तमाचा मारती है जिनका मानना है कि महिला नाजुक और कमजोर होती हैं. लेकिन इस महिला की बहादुरी का ये वीडियो सिर्फ प्रशंसनीय नहीं है, बल्किपुरुष सत्तात्मक सोच रखने वाले लोगों के लिये मुंह तोड़ जवाब है.
https://twitter.com/AamAchar/status/954070083193786368
https://twitter.com/Schehzee/status/954273772743397376
Beautiful. Lots of love and respect for the young ladies. 😍🤗
— PakPolFun (@mavirk) January 19, 2018
https://twitter.com/coolshreepad21/status/954237464368988160
Kudos to the girl👏👏
— fan girl of prabhas (@Prahi16523) January 19, 2018
Very good. This is what needs to be done to these crap 💩 thieves
— Vivek Malhotra (@vivek__malhotra) January 19, 2018
वायुसेना को जून में मिलेगी पहली महिला फाइटर पायलट
https://www.youtube.com/watch?v=zceSaUqnKMY