नई दिल्ली. हवाई सफर में अक्सर ही यात्रियों का अजीबो गरीब लोगों से सामना होता रहता है. कभी किसी को कुर्सी के पीछे से लात मारने की आदत होती है तो किसी के बच्चे की रोनी की आवाज आपको परेशान करने लगती है. जिस वजह से आपके लिए कुछ घंटे भी परेशान करने वाले होते हैं. ऐसे ही एक मामले में प्लेन में बैठे लोग तब चौंक गए जब मॉस्को जा रही फ्लाइट में महिला ने अंडरवियर को सुखाने के लिए एयर कंडीशनर का सहारा लिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसमें एक औरत अपनी सीट के ऊपर लगे एयर कंडीशन के आगे हाथ में अंडरवियर लेकर उसे सुखाने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो को महिला के पीछे बैठे एक पैसेंजर ने बनाया था.
हैरत में डालने वाला ये वीडियो यूरल एयरलाइंन्स फ्लाइट का है जो कि टर्की के एंटेलिया से मॉस्को जा रहा था. 14 फरवरी के फ्लाइट के इस वीडियो को रूस की The First Tula वेबसाइट ने यूट्यूब पर शेयर किया. महिला की इस हरकत को देखकर लोग चौंक तो रहे थे लेकिन कोई कुछ बोल नहीं रहा था. एक यात्री ने वेबसाइट को बताया कि ‘सभी यात्री महिला की इस हरकत को देखकर काफी शॉक्ड थे. लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. महिला को जरा भी शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई. करीब 20 मिनट तक उन्होंने एसी के जरिए अंडरगारमेंट सुखाने की कोशिश की.’ गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार लोगों को फ्लाइट में अजीबो गरीब हरकतें करते देखा गया है जिसके कई वीडियो भी लोगों ने शेयर किए.
OMG! एक यात्री ने इतना पादा कि फ्लाइट में भर गई बदबू, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…