Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Video Viral: पिंजरे में शेर के साथ खेल रहे थे बच्चे, अचानक बच्ची पर हुआ हमला

Video Viral: पिंजरे में शेर के साथ खेल रहे थे बच्चे, अचानक बच्ची पर हुआ हमला

Video Viral: सऊदी अरब के जेद्दाह में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. इस आयोजन में एनिमल ट्रेनर की निगरानी में बच्चे शेर के बच्चे के साथ खेल रहे थे, तभी वह एक बच्ची पर हमला कर देता है.

Advertisement
Video Viral
  • March 10, 2018 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जेद्दाह. कभी कभी हम जंगली जानवारों के साथ इतने घुलमिल जाते हैं कि ये भूल जाते हैं कि वो हम पर हमला कर सकते हैं. एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है सउदी अरब के जेद्दाह में जहां वसंत महोत्सव में बच्चों को शेर के पिंजरे में खेलने की इजाजत दे दी गई. वो भी शेर से साथ खेलने की. हालांकि ये इवेंट एक एनिमल ट्रेनर की निगरानी में आयोजित किया गया था. लेकिन बच्चों से खेलते समय एक शेर ने एक बच्ची पर हमला कर दिया, इस हमले में बच्ची को काफी चोट आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित इवेंट में बच्ची पर शेर के हमले से वहां हड़कंप मच गया. हालांकि बच्ची खुशनसीब थी कि वह बच गई, उसे चेहरे पर कुछ चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि शेर का बच्चा इस इवेंट का हिस्सा था और बच्चों को यह अनुमति दी गई थी कि वो शेर के साथ खेल सकें. इस हमले के बारे में एनिमल ट्रेनर का कहना था कि बच्ची ने अपने बालों पर बटरफ्लाई वाला हेयर क्लिप पहना था, जिससे आकर्षित होकर शेर ने बच्ची पर हमला कर दिया. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

घटना के बाद पुलिस ने शेर के ट्रेनर और इवेंट आयोजक को हिरासत में लेने के बाद स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने “जेद्दा स्प्रिंग” त्यौहार को ओएसिस मॉल में आयोजित करवाने का आदेश दिया है.

देर रात पत्नी ने बंद किया वाई फाई तो भड़के पति ने कर दी कुटाई

Video: कार से टकराकर गई बंदर की जान, मां के शरीर के पास बैठा बिलखता रहा बच्चा

Tags

Advertisement