नई दिल्ली: क्रेमलिन पर ड्रोन से हुए हमलों को लेकर रूस ने दावा किया है कि हमलों के पीछे पुतिन को मारने की साजिश रची गई थी. वहीं अब इस हमले को लेकर रूस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से यूक्रेन ने इनकार किया है. जहां रूस के आरोपों का खंडन करते हुए यूक्रेन ने कहा है कि उन्हें इस हमले के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता होने से साफ़ इनकार करते हुए कहा है हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है। ये बयान जेलेंस्की के प्रेस सचिव द्वारा दिया गया है.
हालांकि बताया जा रहा है कि हमले के समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे. इस हमले से ना तो कोई घायल हुआ है और न ही किसी इमारत को कोई नुकसान पहुंचा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें क्रेमलिन के ऊपर धुंए के एक गुबार को देखा जा सकता है. रूस के अनुसार क्रेमलिन पर जिन दो ड्रोन से हमला हुआ था उन्हें भी सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया था. इसी कड़ी में अब खबर सामने आई है कि हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति बंकर में रहेंगे. बंकर से ही राष्ट्रपति पुतिन अपना सारा काम संभालेंगे.
गौरतलब है कि क्रेमलिन ने इस मामले में यूक्रेन को धमकी दी है कि रूस इस मामले में जवाबी कार्रवाई करने के अधिकार को सुरक्षित रखता है. क्रेमलिन की इस घटना को सुनियोजित आतंकवादी हमला बताया गया है जिसका मकसद रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना था. रूसी अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन ने दो ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए क्रेमलिन को निशाना बनाया था जिन दोनों को अब मार गिराया गया है. इस हमले में फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे.
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…