VIDEO : पुतिन पर ड्रोन अटैक से यूक्रेन ने किया इनकार, रूस ने बताया हत्या की साजिश

नई दिल्ली: क्रेमलिन पर ड्रोन से हुए हमलों को लेकर रूस ने दावा किया है कि हमलों के पीछे पुतिन को मारने की साजिश रची गई थी. वहीं अब इस हमले को लेकर रूस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से यूक्रेन ने इनकार किया है. जहां रूस के आरोपों का खंडन करते हुए यूक्रेन ने […]

Advertisement
VIDEO : पुतिन पर ड्रोन अटैक से यूक्रेन ने किया इनकार, रूस ने बताया हत्या की साजिश

Riya Kumari

  • May 3, 2023 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: क्रेमलिन पर ड्रोन से हुए हमलों को लेकर रूस ने दावा किया है कि हमलों के पीछे पुतिन को मारने की साजिश रची गई थी. वहीं अब इस हमले को लेकर रूस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से यूक्रेन ने इनकार किया है. जहां रूस के आरोपों का खंडन करते हुए यूक्रेन ने कहा है कि उन्हें इस हमले के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता होने से साफ़ इनकार करते हुए कहा है हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है। ये बयान जेलेंस्की के प्रेस सचिव द्वारा दिया गया है.

बंकर में रहेंगे पुतिन

हालांकि बताया जा रहा है कि हमले के समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे. इस हमले से ना तो कोई घायल हुआ है और न ही किसी इमारत को कोई नुकसान पहुंचा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें क्रेमलिन के ऊपर धुंए के एक गुबार को देखा जा सकता है. रूस के अनुसार क्रेमलिन पर जिन दो ड्रोन से हमला हुआ था उन्हें भी सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया था. इसी कड़ी में अब खबर सामने आई है कि हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति बंकर में रहेंगे. बंकर से ही राष्ट्रपति पुतिन अपना सारा काम संभालेंगे.

 

यूक्रेन को दी धमकी

गौरतलब है कि क्रेमलिन ने इस मामले में यूक्रेन को धमकी दी है कि रूस इस मामले में जवाबी कार्रवाई करने के अधिकार को सुरक्षित रखता है. क्रेमलिन की इस घटना को सुनियोजित आतंकवादी हमला बताया गया है जिसका मकसद रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना था. रूसी अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन ने दो ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए क्रेमलिन को निशाना बनाया था जिन दोनों को अब मार गिराया गया है. इस हमले में फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement