वाशिंगटन. अक्सर आपने रेडियो एफएम पर लोगों का मुर्गा बनते और बैंड बजता जरूर देखा होगा. लेकिन मुर्गा किसी राजनीति शख्स का बन जाए ये शायद नहीं देखा होगा. जी हां, ऐसा ही कुछ अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के साथ हुआ है. हैरानी के बात जरूर लगती है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के साथ प्रैंक किया गया है. प्रैंक भी ऐसा, जिसने हेली की कम जानकारी और मूर्खता को दर्शाता है. दरअसल 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सदस्य देशों ने येरूशलम के मुद्दे पर अमेरिका के खिलाफ 128 देशों के समर्थन से प्रस्ताव पास किया. जबकि इस संदर्भ में 9 वोट अमेरिका के पक्ष में पड़े. जबकि पोलैंड समेत 35 देशों ने अमेरिका का अप्रत्यक्ष साथ देते हुए इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और इसी का फायदा उठाते हुए दो प्रैंकस्टर ने निक्की हेली के साथ जबरदस्त मजाक कर डाला.
इस मौके का फायदा उठाते हुए रूस के दो कॉमेडियन प्रैंकस्टर ने वोवन और लेक्सस ने यूएन में करीब आधे घंटे तक निक्की हेली से फोन पर बातचीत की. वोवन और लेक्सस ने अमेरिकी गवर्नर को फोन किया और खुद को पोलैंड का प्रधानमंत्री मात्सुज मोरावेस्की बताया. बातचीत सुन कर लगता है कि निक्की हेली को शक भी नहीं हुआ और दोनों तरफ से फोन पर बातचीत होने लगती है. प्रैंकर ने बहुत से जोश के साथ बातचीत की. प्रैंकर ने विश्वास दिलवा दिया कि वो पोलैंड के पीएम हैं. जिसके बाद प्रैंकर एक देश का जिक्र करते हैं, और निक्की हेली को कहते हैं कि क्या आप बिनोमो देश के बारे में जानती हैं जो वियतनाम से थोड़ी दूर और साउथ चाइना सी के नजदीक है. जिसका जवाब देते हुए निक्की कहती हैं कि हां. प्रैंकर बातचीत को आगे बढ़ाते हुए बिनोमी देश की स्पेलिंग भी बताते हैं और प्रैंकर कोनफिडेंस के साथ कहते हैं कि बिनोमो देश हाल में आजाद हुआ है और वहां पहली बार चुनाव हो रहे हैं जिनमें रूस हस्तक्षेप कर रहा है. प्रैंकर की बातसुन कर निक्की हेली कहती हैं हां मैं जानती हूं, वहां के हालातो के बारे में. पिछले काफी समय से मैंने खुद बिनोमी में अपनी नजर बनाई हुई है. लेकिन सच ये है कि बिनोमी नाम का देश या द्वीप पूरी दुनिया में ही कहीं नहीं है. प्रैंकर ने अमेरीकी राजदूत निक्की हेली को बेवकूफ बनाने के लिये ये पूरी कहानी गढ़ी जिसमें निक्की हेली प्रैंकर का शिकार भी हो गयी. बता दें निक्की हेली भारतीय मूल की पहली और अमेरिका की दूसरी महिला गवर्नर हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फटकार और सैन्य मदद रुकने के बाद बौखलाया पाकिस्तान!
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खैरात रोकने की धमकी के बाद पाकिस्तान ने लगाई हाफिज सईद के जमात-उद-दावा की फंडिंग पर रोक
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…