Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • VIDEO: बार्बी डॉल जैसी दिखने के लिए हर महीने 90 हजार रुपये खर्च कर देती है यह लड़की

VIDEO: बार्बी डॉल जैसी दिखने के लिए हर महीने 90 हजार रुपये खर्च कर देती है यह लड़की

प्राग की रहने वाली गैब्रिएला जिरकोवा 16 साल की उम्र से लेकर बार्बी की दीवानी हैं.18 साल की हो चुकी गैब्रिएला के पास 300 बार्बी डॉल्स हैं.

Advertisement
  • February 21, 2018 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बार्बी को हमेशा से ब्यूटी और लड़कियों की फेवरेट चीजों में से एक माना जाता है. हाल ही में बार्बी डॉल बनाने वालों को इसे सुंदर और पतली दिखाने को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन बार्बी के मशहूर होने के बाद दुनिया भर में लड़कियों में उसके जैसी बनने की होड़ मच गई. इन्हीं लड़कियों में से एक है प्राग की रहने वाली गैब्रिएला जिरकोवा 16 साल की उम्र से लेकर बार्बी की दीवानी हैं. बार्बी बनने के लिए उन्हें हर महीने 1000 पाउंड (90 हजार रुपये) खर्च करने पड़ते हैं. 18 साल की हो चुकी गैब्रिएला के पास 300 बार्बी डॉल्स हैं. मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में उन्होंने ब्रेस्ट साइज सी कप से जी कप कराने के लिए सर्जरी कराई है. ग्रैबिएला ने कहा कि उनकी और भी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की प्लानिंग है, ताकि वह जिंदा गुड़िया बन सकें.

बारक्रोफ्ट टीवी को दिए इंटरव्यू में गैब्रिएला ने कहा कि मैं अन्य रियल लाइफ बार्बी डॉल्स और अपनी बार्बी डॉल्स से प्रेरित हूं. जब मैं छोटी थी तो मैंने काफी कलेक्शन जमा कर लिया था. उसने कहा कि जब उसने अन्य रियल लाइफ बार्बी डॉल्स को देखा तो उसे लगा कि यह सिर्फ उसके लिए ही बनी है. ग्रैब्रिएला ने कहा कि वह नैचुरल लुक में यकीन नहीं करती, क्योंकि शायद ही आज के वक्त में कुछ नैचुरल हो.

गौरतलब है कि ग्रैबिएला को तैयार होने के लिए कम से कम तीन से साढ़े तीन घंटे का वक्त लगता है. उसने कहा कि आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से इन सब चीजों की जिम्मेदारी वहन करना मुश्किल है. इसके अलावा मीडिया और फैन्स और आलोचकों का भी खूब दबाव होता है. लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने अपना सपना पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनकी मां ने इस काम में उनका समर्थन किया. ग्रैबिएला की मां ने कहा कि उन्हें बेटी के स्वास्थ्य की फिक्र रहती है, लेकिन वह बेटी के फैसलों में उसके साथ हैं. ग्रैबिएला को अपनी मां से नकारात्मक चीजों के लिए डांट भी सुननी पड़ती है.

https://www.youtube.com/watch?v=i2yIGkStXco

Tags

Advertisement