बीजिंगः गलती करने पर मां का अपने बच्चे को मारना या डाटना आम बात है. लेकिन चीन की एक महिला ने गलती करने पर अपने बच्चे को ऐसी सजा दी कि आप भी सिहर उठेंगे. एक मां ने अपने बच्चे को स्कूटर के पीछे बांध कर सड़क पर घसीटा. इस दौरान बच्चा रोता-चिल्लाता रहा लेकिन मां पर कोई फर्क नहीं पड़ा. मां ने अपने बच्चे के साथ ऐसा तीन दिन तक किया. आसपास से गुजर रहे लोगों ने महिला को कई बार रोकने के कोशिश की लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा.
लोगों के जब महिला को ऐसा न करने को बोला तो महिला ने जवाब दिया कि मैं बेटे को सबक सिखा रही हूं ताकि वह आगे से शैतानी न करे. जब महिला अपने बच्चे को स्कूटर से बांधकर घसीट रही थी इसी दौरान लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय वीडियो यौकू के अनुसार, यह मामला देश के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से का है. मां अपने बच्चे को युन्नान प्रांत के जाओटोंग शहर में सड़क पर स्कूटर से घसीटते पाई गई थी.
वीडियो में मां कह रही है कि मेरा बच्चा बहुत शैतान है. मैं इसे दुरुस्त करने के लिए ऐसा कर रही हूं. ऐसा मैं इसके दो-तीन बार पहले भी कर चुका हूं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वीबो’पर जब यह वीडियो आया तो लोगों ने महिला की आलोचना की. लोगों ने कहा कि यह बेहद क्रूर तरीका है. क्या हम पुलिस को यह क्लिप दिखा कर बच्चे को उसे सजा देने से बचा सकते हैं?”
यह भी पढ़ें- विश्व में सबसे ठंडा है रूस का ये गांव ओइमाकॉन, पलकें तक जमा दे रहा -67 डिग्री का तापमान
सावधान! ये हैं आपकी सेक्स लाइफ पर बुरा असर डालने वाले 10 दुश्मन
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…