Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मां ने बच्चे को स्कूटर के पीछे बांध सड़क पर घसीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मां ने बच्चे को स्कूटर के पीछे बांध सड़क पर घसीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मां के अपने बच्चे को सजा देने के नाम पर उसे स्कूटर के पीछे बांध कर खीचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला चीन का है जहां एक महिला ने अपने बच्चे के साथ यह क्रूरता दिखाई है. महिला का कहना है कि मैं अपने बच्चे को सजा दे रही हूं, उसने गलती की है

Advertisement
video of woman tied his son behind scooter
  • January 19, 2018 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बीजिंगः गलती करने पर मां का अपने बच्चे को मारना या डाटना आम बात है. लेकिन चीन की एक महिला ने गलती करने पर अपने बच्चे को ऐसी सजा दी कि आप भी सिहर उठेंगे. एक मां ने अपने बच्चे को स्कूटर के पीछे बांध कर सड़क पर घसीटा. इस दौरान बच्चा रोता-चिल्लाता रहा लेकिन मां पर कोई फर्क नहीं पड़ा. मां ने अपने बच्चे के साथ ऐसा तीन दिन तक किया. आसपास से गुजर रहे लोगों ने महिला को कई बार रोकने के कोशिश की लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा.

लोगों के जब महिला को ऐसा न करने को बोला तो महिला ने जवाब दिया कि मैं बेटे को सबक सिखा रही हूं ताकि वह आगे से शैतानी न करे. जब महिला अपने बच्चे को स्कूटर से बांधकर घसीट रही थी इसी दौरान लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय वीडियो यौकू के अनुसार, यह मामला देश के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से का है. मां अपने बच्चे को युन्नान प्रांत के जाओटोंग शहर में सड़क पर स्कूटर से घसीटते पाई गई थी.

वीडियो में मां कह रही है कि मेरा बच्चा बहुत शैतान है. मैं इसे दुरुस्त करने के लिए ऐसा कर रही हूं. ऐसा मैं इसके दो-तीन बार पहले भी कर चुका हूं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वीबो’पर जब यह वीडियो आया तो लोगों ने महिला की आलोचना की. लोगों ने कहा कि यह बेहद क्रूर तरीका है. क्या हम पुलिस को यह क्लिप दिखा कर बच्चे को उसे सजा देने से बचा सकते हैं?”

यह भी पढ़ें- विश्व में सबसे ठंडा है रूस का ये गांव ओइमाकॉन, पलकें तक जमा दे रहा -67 डिग्री का तापमान

सावधान! ये हैं आपकी सेक्स लाइफ पर बुरा असर डालने वाले 10 दुश्मन

https://youtu.be/wS4GnCALo1g

 

Tags

Advertisement