Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सामने आया हार्वे विंस्टीन का यौन शोषण वाला वीडियो, मेलिसा थोंपसन ने लगाया था आरोप

सामने आया हार्वे विंस्टीन का यौन शोषण वाला वीडियो, मेलिसा थोंपसन ने लगाया था आरोप

यौन शोषण के आरोपी अमेरिकी फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन की मुसीबतें बढ़ गई हैं. दरअसल हार्वे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक महिला को गलत तरीके से हाथ लगा रहे हैं.

Advertisement
harvey winstein
  • September 13, 2018 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बलात्कार के आरोप में फंसे अमेरिकी फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को लेकर एक वीडियो सामने आया है. बुधवार को सामने आए इस वीडियो में विंस्टीन एक महिला के साथ यौन शोषण करते दिखाई पड़ रहे हैं. ये वीडियो मेलिसा थोंपसन ने स्काई न्यूज को दिया है. मेलिसा ने ने 2011 में न्यूयॉर्क की बिजनेस बैठक में विंस्टीन द्वारा शोषण का आरोप लगाया था.

थॉम्पसन ने टीवी को बताया कि वे 66 वर्षीय एक शख्स को अपनी तकनीकी कंपनी के वीडियो प्लेटफार्म की पेशकश कर रही थी, और पिच के हिस्से के रूप में बैठक दर्ज की गई. महिला ने स्काई न्यूज को बताया कि बस कुछ ही घंटों बाद, वेनस्टीन ने कथित तौर पर अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. एएफपी ने वेनस्टीन के वकील बेंजामिन ब्रेफमैन से इसपर बात करनी चाही लेकिन जवाब नहीं मिली. अमेरिकी आधारित मनोरंजन पत्रिका पीपल में उन्होंने यौन शोषण की बात से इंकार कर दिया था.

पीपल के अनुसार बेंजामिन ब्रेफमैन ने बयान दिया है कि क्योंकि थॉम्पसन कई महीनों तक इसे बढ़ावा देने की कोशिश कर रही थीं इसलिए कई सम्मानित पत्रकारों और भरोसेमंद व्यक्तियों ने पूरे वीडियो को देखा है, उन्होंने हमें बताया है कि वीडियो में किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं की गई है बल्कि सबकुछ सहमति से होता दिखाई पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वीडियो में  विंस्टीन की कह रहे हैं कि ’क्या मुझे आपके साथ फ्लर्ट करने की इजाजत है? और थॉम्पसन जवाब देती हैं: ‘उम, हम देखेंगे, थोड़ा सा.’

आशु भाई गुरुजी महाराज निकला आसिफ खान, मां-बेटी से आश्रम में रेप का आरोप

दिल्ली के मशहूर ज्योतिषी आशु भाई गुरुजी और उसके बेटे पर यौन शोषण का आरोप, महिला ने दर्ज कराया रेप का मामला

 

Tags

Advertisement