बीजिंगः चीन के यिनचाऊ में एक टोल प्लाजा पर हुए हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बूथ पर खड़ी एसयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार घिसटती हुई चली गई. घटना 1 मार्च की बताई जा रही है, टोल बूथ पर हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह पूरा हादसा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. 44 सेकेंड के इस फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि टोल बूथ में बैठी महिला कर्मचारी कार के ड्राइवर से टोल टैक्स वसूल ही रही थी तभी उसकी नजर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक पर पड़ी. यह देखकर महिला काफी डर गई और बूथ से बाहर भागने के लिए दौड़ी. वहीं जब तक कार का ड्राइवर स्थिति को समझता, तब तक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
ट्रक कार को रौंदता हुआ आगे चला गया. घटना के वक्त कार में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे. हादसे का वीडियो चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया. CGTN की माने तो ट्रक ड्राइवर ने टोल बूथ पर रुकने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया तो उसका ब्रेक नहीं लगा. ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में BJP विधायक लोकेंद्र सिंह समेत 4 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…