VIDEO : 2 साल की मासूम बच्ची को पिता ने जबरदस्ती पिलाई सिगरेट, गिरफ्तार

सऊदी अरब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपनी 2-3 साल की बच्ची को जबरन सिगरेट पिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर करीब दो लाख लोग देख चुके हैं. बताया जा रहा है कि पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
VIDEO : 2 साल की मासूम बच्ची को पिता ने जबरदस्ती पिलाई सिगरेट, गिरफ्तार

Aanchal Pandey

  • May 25, 2018 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रियाद. माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को बनाने में सबसे बड़ा योगदान देते हैं. किसी भी बच्चे के परिजन ही उसे दुनिया की बुरी आदतों से बचाकर उसे अच्छे संस्कार देने की कोशिश करते हैं. लेकिन एक पिता ऐसा भी है जो अपनी मासूम बच्ची को सिगरेट पिलाता है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता मासूम बच्ची को जबरदस्ती सिगरेट पिलाता नजर आ रहा है. सऊदी अरब में रहने वाला ये शख्स अपनी 2-3 साल की बच्ची के मुंह में सिगरेट ठूंसता दिखाई पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने इस घटना पर एक्शन लिया और पिता गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपनी 2-3 साल की मासूम बच्ची के मुंह में सिगरेट डाल रहा है. पिता बच्ची को और सिगरेट पीने की लिए पूछता है तो बच्ची जोर से चिल्लाना शुरू कर देती है. बच्ची को इस दौरान सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होती है लेकिन बेरहम पिता उसे जबरदस्ती कश मुंह में लेने को कहता है. इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया गया.

जिसे करीब 2 लाख 26 हजार लोगों ने देखा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस पिता की खूब आलोचना की गई. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि ऐसे पिता को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए ये बेहद ही शर्मनाक है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस मासूम बच्ची को इस बात की खबर भी नहीं होगी कि उसका पिता उसके मुंह में किस प्रकार जहर डाल रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीडियो को पोस्ट करने के अगले दिन पिता को पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया.

PM नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज, कहा- जल्द शेयर करूंगा अपना वीडियो

VIDEO: टॉयलेट से निकला जहरीला सांप, देखते ही नहाने के लिए बाथरूम गई महिला की निकल गई चीख

https://www.youtube.com/watch?v=wD4E7jlCEKs

Tags

Advertisement