Turkey Earthquake Video :तुर्की भूकंप के समय नर्सों ने कैसे की नवजात शिशुओं की रक्षा

नई दिल्ली: तुर्की के विनाशकारी भूकंप से अब तक 26000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जान गवाने वालों में एक भारतीय भी शामिल है. तुर्की और सीरिया में इस समय तबाही का मंजर है. सोशल मीडिया पर इस समय कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसमें इस विनाशकारी भूकंप के बाद […]

Advertisement
Turkey Earthquake Video :तुर्की भूकंप के समय नर्सों ने कैसे की नवजात शिशुओं की रक्षा

Riya Kumari

  • February 12, 2023 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: तुर्की के विनाशकारी भूकंप से अब तक 26000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जान गवाने वालों में एक भारतीय भी शामिल है. तुर्की और सीरिया में इस समय तबाही का मंजर है. सोशल मीडिया पर इस समय कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसमें इस विनाशकारी भूकंप के बाद की तबाही को साफ़ देखा जा सकता है. इसी बीच तुर्की से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अस्पताल के अंदर का दृश्य दिखाई दे रहा है.

वीडियो में दिखी नर्सों की बहादुरी

वीडियो में दो नर्स दिखाई दे रही हैं जो भूकंप के दौरान अस्पताल में नवजात शिशुओं की रक्षा करती नज़र आ रही हैं. क्लिप गजियांटेप के एक अस्पताल की है जो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था. दोनों नर्सों का नाम देवलेट निजाम और गज़वल कैलिस्कन बताया जा रहा है. दोनों नर्सों ने भूकंप महसूस होने पार इमारत खाली करने के बजाय नवजात गहन देखभाल इकाई में शिशुओं की रक्षा करने का फैसला लिया.

भागने की जगह जिम्मेदारी बनीं

वायरल हो रही इस क्लिप में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही चीजें हिलने लगती हैं, नर्स गहन देखभाल इकाई में प्रवेश करती हैं. दोनों बेबी इन्क्यूबेटर्स को मजबूती से पकड़कर खड़ी हो जाती हाँ. इसके चलते इनक्यूबेटरों से ट्रिपिंग नहीं हुई और भारी नुकसान होने से बचाया जा सका. वायरल हो रहा ये वीडियो राजनेता फातमा साहिन ने ट्विटर पर शेयर किया है.

एक भारतीय की मौत

तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद से सिर्फ तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। दोनों देशों में अब तक भूकंप की वजह से 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि भूकंप की वजह से तुर्की में एक भारतीय की भी जान चली गई है। तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने आज जानकारी दी कि 6 फरवरी को भूकंप के बाद से लापता भारत के नागरिक विजय कुमार का शव मिला है। विजय की डेड बॉडी तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से मिली है। बताया जा रहा है कि वो एक बिजनेस ट्रिप पर तुर्की गए हुए थे।

राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…

Advertisement