नई दिल्ली. सिंगापुर के मैकडॉनल्ड में एक ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल एक व्यक्ति मैकडॉनल्ड में आईसक्रीम खरीदने गया लेकिन जब वहां के कर्मचारी ने उनसे ऑडर्र पूरा होने से पहले उनसे पैसे मांगे तो वह भड़क गया और जोर जोर से चीखने लगा. घटना के इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 10 लाख लोग देख चुके हैं और इसे 15,000 बार शेयर किया जा चुका है. सिंगापुर के होगांग मॉल के इस वीडियो में ग्राहक कैश काउंटर पर खड़ा होकर ऑउटलेट के कर्मचारी पर चिल्ला रहा है. वह कह रहा है कि ‘ये किस तरह की सेवा, ऐसी होती है मैकडॉनल्ड की सेवा. सॉरी मत कहो…मैं बहुत गुस्से में हूं’. फिर वह कहता है कि ‘क्या है ये…मेरा ऑर्डर खत्म नहीं हुआ…पैसा पैसा पैसा…क्या है ये?’
वहीं इस बीच ऑउटलेट का कर्मचारी बार बार माफी मांगते हुए कह रहा है कि ‘कुछ गलतफहमी हुई है’. ग्राहक फिर दोहराता है ‘मुझसे माफी मत मांगो मैं बहुत नाराज हूं…क्या गलतफहमी है…और कहते हो पैसे कहां हैं…पैसे कहां हैं.’ जिस महिला कर्मचारी से ग्राहक नाराज था उसके लेकर कह रहा था कि ‘आपने उसे क्या कहा… मैं देखना चाहता हूं आप उसकी इस हरकत के लिए क्या एकशन लेते हैं’ या फिर मैं ऊपर बात करूं… आप मैनेजर हैं? कहां है आपकी मैनेजर? मुझे रेस्त्रां के मैनेजर से बात करनी है. इस पूरी घटना का वीडियो वहां बैठे 39 साल के कैरन चू ने बना लिया था.’
वहीं कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि ‘हमारे कर्मचारी हर दिन अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं और उम्मीद करते हैं कि घटना का कारण बनी गलतफहमी जल्दी दूर हो. हमारा मानना है कि हमारे कर्मचारी भी इंसान हैं उनके साथ अच्छा बर्ताव होना चाहिए और इस तरह उनपर नहीं चिल्लाया जाना चाहिए.’
VIDEO: विराट कोहली के इस शानदार छक्के को देखकर हर कोई रह गया भौचक्का
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…