Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Video: फिर से गजनवी की तरह भारत के सारे मंदिर तोड़ेंगे- इस कट्टरपंथी को सुनेंगे तो खून खौल जाएगा!

Video: फिर से गजनवी की तरह भारत के सारे मंदिर तोड़ेंगे- इस कट्टरपंथी को सुनेंगे तो खून खौल जाएगा!

नई दिल्ली: भारत के कट्टर विरोधी पाकिस्तानी टीवी एंकर जैद हामिद ने हमारे देश को लेकर एक बार फिर से आग उगला है. उसने गजवा-ए-हिंद को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. सोशल मीडिया पर जैद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इसमें वो कह रहा है बहुत ही खौफनाक जंग होगी. यह वीडियो […]

Advertisement
Zaid Hamid
  • August 22, 2024 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारत के कट्टर विरोधी पाकिस्तानी टीवी एंकर जैद हामिद ने हमारे देश को लेकर एक बार फिर से आग उगला है. उसने गजवा-ए-हिंद को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. सोशल मीडिया पर जैद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इसमें वो कह रहा है बहुत ही खौफनाक जंग होगी. यह वीडियो कब की है ये तो पता नहीं चल पाया लेकिन उसने भारत को लेकर पाकिस्तानियों की सोच क्या है वो पूरी दुनिया के सामने जाहिर कर दिया है.

वीडियो में जैद क्या कहता है?

जैद हामिद वीडियो में कह रहा है कि बहुत खौफनाक जंग होगी जो कई साल चलेगी. यह वह जंग है जिसमें एक मर्तबा, सिर्फ एक आखिरी मर्तबा भारत मुसलमानों के कब्जे में आएगा तो फिर हमारे पास ही रहेगा हमेशा. बुतपरस्त( मूर्ति की पूजा करने वाले) लोगों की आखिरी नस्ल सिर्फ हिंदुस्तान में रह गई है. इन्होंने भारत में हजारों बुत बना रखा है। एक दफा और इन सारी बुतों को तोड़ा जायेगा. सारे मंदिर वैसे ही टूटेंगे जैसे महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को तोड़ा था. इन बुतपरस्तों का मुकम्मल खात्मा होगा.

जानें कौन है जैद हामिद…

भारतीयों में वीडियो देखकर गुस्सा प्रकट किया है. कई लोगों ने इसे शेयर करके पाकिस्तान की मंशा जाहिर की है. बता दें कि जैद हामिद आईएसआई का करीबी माना जाता है. वह इस्लामिक हुकूमत का समर्थक है. हिन्दुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देता है. यह हर रोज सोशल मीडिया पर हिंदुओं को कमजोर बताकर अपना प्रॉपगेंडा फैलाता है.

यह भी पढ़ें-

भारत में हैं 7 लाख मस्जिद! पाकिस्तान में मंदिरों की संख्या जानेंगे तो सर पकड़ लेंगे

Advertisement