त्रिपोली: लीबिया में प्रवासियों से भरी एक नाव डूब गई है जिसमें 65 लोगों के मरने की आशंका है. समुद्र में पलटी इस नाव में 65 से अधिक लोग सवार थे जिसमें अधिकांश लोग पाकिस्तान के नागरिक बताये जा रहे हैं. सोमवार को एक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हादसे की पुष्टि की है.

मार्सा डेला बंदरगाह के पास घटी घटना

यह हादसा लीबिया के जाविया शहर के उत्तर पश्चिम में स्थित मार्सा डेला बंदरगाह के पास हुआ है। हादसे के बाद पाकिस्तानी दूतावास ने अपनी टीम जाविया के अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. यह टीम स्थानीय अधिकारियों से तालमेल बिठाकर काम कर रही है और संकट में फंसे परिवार से संपर्क में हैं. त्रिपोली में पाक दूतावास ने मृतकों की शिनाख्त के लिए टीम बना दी है। पीड़ितों को सभी मुमकिन मदद दी जा रही है।

अवैध रूप से विदेश जाने से घट रही घटनाएं

हाल के दिनों में यूरोप और दूसरे देशों में अवैध रूप से जाने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानियों के साथ ऐसी कई घटनाएं हुई है. इसी साल जनवरी में मोरक्को के पास एक नाव पलट गई थी जिसमें 86 यात्री सवार थे. इनमें से 66 पाकिस्तानी नागरिक थे. मोरक्को के अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह केवल 36 लोगों को बचाया थ.इस हादसे में 50 यात्रियों की मौत हो गई थी.

शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध प्रवासन को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे अफसरों को सबक मिले. फरवरी 2025 में पाकिस्तान में मानव तस्करी में शामिल होने के आरोप में कई अफसरों पर कार्रवाई भी हुई है लेकिन उससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा और यह घटना घटित हो गई.

Read Also-

मॉरीशस से स्पेन जा रही नाव मोरक्को के पास पलटी, 40 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों की मौत